मुंबई. अगर आपको ये सुनने को मिले कि कोई शख्स आपसे अपनी पसंदीदा चीज हासिल करने के लिए 2 करोड़ रुपय़े आफर कर रहा है तो उस आफर को ठुकराने की हिम्मत तो आप भी नहीं कर पाएंगे. एक शख्स ने न सिर्फ ये हिम्मत कर डाली बल्कि उसने सुपर स्टार सलमान खान को भी ना में जवाब दे दिया.
दरअसल सूरत के पास एक गांव के रहने वाले सिराज खान पठान उन शख्सियतों में से हैं जिनके पास बेहद कीमती नस्ल का घोड़ा है. इस घोड़े की खास बात ये है कि इसकी नस्ल के सिर्फ तीन घोड़े पूरी दुनिया में हैं जिनमें से एक के मालिक सिराज खान पठान हैं. सकाब नाम के इस घोड़े को खरीदने के लिए देश के एक से बढ़कर एक रसूखदार लोगों ने कीमत और ताकत लगा दी लेकिन घोड़े के मालिक सिराज इसे किसी भी कीमत पर बेचने को तैय्यार नहीं हैं.
जब सुपर स्टार सलमान खान को इस घोड़े के बारे में पता चला तो उन्होंने अपने एजेंटों के जरिए सिराज के पास इस घोड़े को खरीदने का संदेशा भिजवाया. इतना ही नहीं सलमान ने इस घोड़े को 2 करोड़ रुपये तक देकर खरीदने की बात भी कही लेकिन सिराज टस से मस नहीं हुए. सिराज ने इस बेशकीमती घोड़े को राजस्थान के एक पशु मेले से साढ़े चौदह लाख रुपये में खरीदा था. इसके चेहरे का एक हिस्सा काला और एक हिस्सा सफेद है. जिसे ज्यादातर लोग शुभ नहीं मानते फिर भी सिराज के लिए उनका घोड़ा सकाब किसी नायाब तोहफे से कम नहीं है.
सकाब का नाम भी बेहद सोच समझकर रखा गया. इसका नाम सिराज ने मुस्लिम पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के घोड़े के नाम पर रखा गया है. सकाब की खास बात ये है कि ये अब तक जितनी भी रेस में दौड़ा है कभी भी कोई भी रेस हारा नहीं है. भले ही इसके मालिक सिराज इसे रेस कोर्स में घुड़दौड़ प्रतियोगिता के लिए न ले गए हों लेकिन आसपास के इलाकों में जहां-जहां भी सिराज इसे रेस में ले गए हैं ये कभी भी सेंकेंड नहीं आया है. इतना ही नहीं इसे इंसानों की सोहबत बेहद पसंद है.