दिल्ली. आज के दौर में कौन किसको किस उपाधि से नवाज दे. कहना बेहद मुश्किल है. बॉलीवुड में अपनी नौटंकी के चलते मशहूर राखी सावंत को एक सज्जन ने महान महिला करार दे दिया.
दरअसल ड्रामा क्वीन राखी सावंत ने पिछले कई दिनों से रायता फैलाया है कि उन्होंने गुपचुप तरीके से शादी कर ली है और अपने पति को उन्होंने पूरी दुनिया से छिपा रखा है. सच क्या है, ये तो राखी सावंत को पता है या फिर भगवान को, क्योंकि राखी इससे पहले भी शादी के कई ड्रामे कर चुकी हैं.
अब राखी सावंत के कथित पति महोदय ने एक निजी वेबसाइट को इंटरव्यू देते हुए अपनी शादीशुदा के बारे में बातचीत की. उन्होंने राखी को दिल की अच्छी इंसान बताते हुए कह डाला कि मैंने उनके जैसी महिला कभी नहीं देखी है. वो बहुत महान महिला हैं. बस, राखी सावंत की महानता पर सोशल मीडिया ने उनके पति के मजे लेने शुरु कर दिये.