दिल्ली. कई मौके आते हैं जब जाति-धर्म को इंसान और इंसानियत से अधिक महत्वपूर्ण मान लिया जाता है. मौका चुनाव का हो तो अनगिनत मुद्दे और समस्याएं जाति-धर्म के आगे दम तोड़ देती हैं. वहीँ, ऐसे में शायद ही कोई कल्पना कर सकता है कि एक शख्स ने जाति-धर्म के बंधन को अपनी ज़िन्दगी से न सिर्फ नकार दिया, बल्कि कोर्ट-कचहरी के चक्कर काट, लड़ाई लड़ कर ‘नो कास्ट, नो रिलीजन, नो गॉड’ सर्टिफिकेट भी जारी करा लिया. संभवतः देश का ये पहला मामला है, जब किसी को इस तरह का सर्टिफिकेट जारी किया गया है.
कई लोग कह देते हैं कि उनका ईश्वर में यकीन नहीं, लेकिन जाति धर्म के इस बंधन को तोड़ आधिकारिक तौर पर ये तमगा हासिल किया है हरियाणा के रवि नास्तिक ने.
हरियाणा के नगरी टोहाना के रहने वाले रवि ने अपने नाम के आगे भी नास्तिक लगा लिया है. रवि ने खुद की विचार को अपनाते हुए देश के पहले से नास्तिक कहलवाने का अधिकार प्राप्त किया.
रवि को ये तमगा आसानी से नहीं मिला है. कोर्ट-कचहरी गए. अधिकारियों के चक्कर काटने पड़े. रवि ने सबसे पहले प्रशासन से ऐसा सर्टिफिकेट जारी करने की गुहार लगाई. उनकी मांग को सुन अधिकारी भी पशोपेश में पड़ गए. उन्होंने कोर्ट का रुख किया. लंबी मशक्कत के बाद उन्हें कोर्ट के आदेश के बाद प्रशासन द्वारा ये सर्टिफिकेट मिल गया. इस सर्टिफिकेट पर बाकायदा सीरियल नंबर भी है.