भोपाल. नरेंद्र मोदी सरकार के कृषि राज्य मंत्री गजेन्द्र सिंह ने बेरोजगार युवाओं को अचार बनाने की सलाह दी है. इससे पहले खुद मोदी युवाओं को पकोड़े तलने की सलाह दे चुके हैं. इसके बाद पान की दुकान लगाने की सलाह भी आ चुकी है. जिसको लेकर नौकरी को लेकर जद्दोजहद कर रहे देशभर में युवाओं ने इन बयानों की कड़ी आलोचना की थी.

अब कृषि राज्य मंत्री की भी हर साल 2 करोड़ युवाओं को नौकरी नहीं दे पाने की स्थिति में अजीबो गरीब सलाह आ गई है. कृषि राज्य मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने भोपाल में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि पकोडे के बाद अब आचार भी बना है रोजगार का साधन.

शेखावत का यह भी कहना कि उन्होंने अपने एक मित्र की पत्नी को अचार बनाने की सलाह दी, आज दो साल में दो करोड़ का टर्नओवर है.

शेखावत ने एक सवाल में कहा कि फिलहाल खेती के लिए डीज़ल की कीमतें कम होने के आसार नहीं हैं, लेकिन हम गंभीरता से प्रयास कर रहे हैं।