यूपी सरकार के इस मंत्री ने राम मंदिर निर्माण के लिए दिये सवा करोड़ रुपये
लखनऊ। इन दिनों अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर धन संग्रह का काम बड़े पैमाने पर हो रहा है। इसमें लोग अपनी क्षमता के मुताबिक आर्थिक सहयोग कर रहे हैं।
आरएसएस समेत कई हिंदू संगठनों ने हर हिंदू परिवार से राम मंदिर के निर्माण के लिए अभियान चलाया है। प्रत्येक हिंदू की इसमें सहभागिता के लिए सबसे बड़े जनसंपर्क एवं धन संग्रह अभियान की शुरूआत कल से हो चुकी है। संतों का आशीर्वाद लेकर धन संग्रह अभियान शुरू हो चुका है। उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी और प्रयागराज की मेयर अभिलाषा गुप्ता ने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के पदाधिकारियों को सवा करोड़ रुपये की सहयोग राशि मंदिर निर्माण के लिए दी।
कैबिनेट मंत्री नंदी ने प्रयागराज स्थित अपने आवास पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत प्रचार प्रमुख रमेश, विभाग प्रचारक श्रीकृष्ण चंद, सुजीत कुमार आदि पदाधिकारियों को ये सहयोग राशि दी। इस दौरान संघ व उसके आनुषांगिक संगठनों ने प्रयागराज शहर के कई इलाकों में वृहद धन संग्रह अभियान की शुरूआत समाज के गणमान्य लोगों से की व शहर के कई हिस्सों में शोभायात्रा भी निकाली।