दिल्ली. अपने बयानों की वजह से सुर्खियों में रहने वाले केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह ने ऐलान किया है कि वे जल्द ही राजनीति से सन्यास लेंगे.
गिरिराज सिंह ने मुजफ्फरपुर में कहा कि अब मेरा राजनीतिक जीवन ढलान की तरफ है. कश्मीर से धारा 370 हटने के बाद मेरा आधा राजनीतिक मकसद पूरा हो गया है. अयोध्या में राम मंदिर बनते देखना मेरे जीवन का एक सपना है. इस सपने के पूरा होने के बाद मैं राजनीति को प्रणाम कह दूंगा.
गिरिराज ने कहा कि प्रधानमंत्री की दूसरी पारी मेरे राजनीतिक जीवन की अंतिम पारी है. मैं अब इसके बाद राजनीति से सन्यास ले लूंगा.