Paper Leak Video. देश में NEE और UGC NET में धांधली को लेकर युवा आक्रोशित हैं. इस बीच एक विधायक का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में विधायक पेपर लीक कराने, पैसा लेकर पास करवाने और रिजल्ट भी बदलवा देने का दावा कर रहे हैं.
उत्तर प्रदेश के सुभासपा विधायक बेदी राम का वीडियो वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया है. वायरल वीडियो में सुना जा सकता है जिनके पेपर्स रद्द हो गए वो स्टूडेंट अपना पैसा वापिस मांगने आए हैं तो बेदी राम उनको हड़का रहे हैं और बता भी रहे हैं कि वो कैसे पेपर लीक और रिजल्ट बदलने का सिस्टम चलाते हैं.
पेपर लीक मामले में जा चुके हैं जेल
बेदी राम यूपी में राजभर की पार्टी से गाजीपुर जनपद की जखनिया सीट से वर्तमान विधायक हैं. पेपर लीक के मामले में वो विधायक बनने से पहले जेल भी काट चुके हैं और अभी भी वहीं धंधा करते वीडियो में दिख रहे हैं. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को लेकर बेदी राम या उनकी पार्टी ने अभी कोई बयान नहीं दिया है.
इसे भी पढ़ें – BJP नेता ने पुलिस से की गुंडागर्दी : वाहन चेकिंग के दौरान भड़के, कहा- अखिलेश यादव के पक्ष में काम कर रही Police
स्टिंग ऑपरेशन में उगला राज
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी यानी राजभर की पार्टी के विधायक बेदी राम का एक बड़ा राज उजागर हुआ है. बेदी राम पेपर लीक मामले में जेल काट चुके हैं. और एक चैनल के स्टिंग ऑपरेशन में उन्हें उत्तर भारत में पेपर लीक का सबसे बड़ा गिरोह चलाने वाला सरगना बताया गया है. बेदी राम के साथ जिसने इस मामले में जेल काटी, उसी ने स्टिंग ऑपरेशन में राज उगल दिए.
बेदी राम ने साधी चुप्पी
बेदी राम के ऊपर बाराबंकी में एक बड़े जमीन घोटाले का भी आरोप है. जिसकी जांच अभी चल रही है. इस खुलासे के बाद फिलहाल बेदी राम विधायक पर अभी कोई एक्शन या पूछताछ नहीं हुई है. बेदी राम की तरफ से अभी इस मामले पर चुप्पी साधी गई है. कोई बयान या सफाई नहीं आई.
40-40 भर्ती करवाता हूं वीडियों में कह रहे विधायक
विधायक बेदी राम वीडियो में कह रहे हैं कि मैं एक बार में 40-40 भर्ती कराता हूं. इस वीडियो के सामने आने के बाद पेपर लीक मामलों में कुख्यात बिजेंद्र ने बेदी राम के काले इतिहास को मीडिया के सामने रखा है. हालांकि इस वीडियो की पुष्टि लल्लूराम डॉट काम नहीं करता है. लेकिन बिजेंद्र ने यह भी कहा कि बेदी राम के साथ वह काम कर चुका है.
2014 में पेपर लीक मामले में हुई थी गिरफ्तारी
बता दें कि 2014 में बेदी राम को यूपी एसटीएफ ने रेलवे भर्ती पेपर लीक के मामले में लखनऊ के आशियाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया था. बेदी राम का नाम एक और परीक्षा के पेपर लीक मामले में सामने आया था. आजकल बेदी राम सुभासपा के विधायक है और पार्टी अध्यक्ष और यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर के निकट माने जाते हैं.
UP में कई पेपर हो चुके हैं लीक
बता दें कि यूपी में बीते छह माह में पुलिस भर्ती समेत कई विभागों में निकाली गई नौकरियों के पेपर लीक होने के चलते भर्ती को रोक लगाते हुए फिर कराए जाने का सरकार दावा कर रही है. इन भर्तियों के निरस्त होने से युवा वर्ग और अभ्यर्थी बहुत निराश है. इसको लेकर लगातार सरकार की कार्यशैली पर भी सवाल उठ रहे हैं.
राजभर ने नहीं दिया पत्रकारों के सवालों का जवाब
जब बेदीराम को लेकर पत्रकारों ने सुभासपा प्रमुख ओपी राजभर से सवाल किए तो सवाल का जवाब नहीं दिया और भागते नजर आए. राजभर मीडिया के कैमरे से भागते हुए बेदी राम के ऊपर लगे आरोपों पर कुछ नहीं बोला. बता दें कि विधायक बेदी राम राजभर के करीबी माने जाते हैं.
देखिए वीडियो-
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक