नई दिल्ली। दीवाली का त्यौहार आने वाला है. लोग घरों में मिठाइयां बनाने की तैयारी में लग चुके हैं. कोरोना के बाद से ही लोग अब बाहर का लेने की अपेक्षा घर में मिठाइयां बनाना पसंद करते हैं. आपने गुजराती डिशेज का नाम तो बेहद सुना होगा. जैसे- ढोकला, फाफड़ा, जलेबी, उंधियू (सब्जी) आदि, लेकिन आज हम आपके लिए गुजरात की एक स्पेशल मिठाई लेकर आए हैं. जिसका नाम है ‘मोहनथाल’.
#AryanKhanDrugCase:भाई की बेल के बाद #SuhanaKhan ने किया दिला को छू लेने वाला पोस्ट#socialmedia #instagram #facebook #aryankhanbail #bail #bombayhighcourt #Drugs #news #mumbaipolice #maharashtra #aryankhan #bollywoodnews #bollywood #ShahRukhKhan #Shahrukh https://t.co/lb8mw3Vlr5
— Lallu Ram (@lalluram_news) October 29, 2021
यह एक ट्रेडिशनल स्वीट डिश है जो बेसन, घी, चीनी और मेवे के साथ बनाई जाती है. यह समृद्ध, टेस्टी है और कुछ ही समय में हमारे मुंह में मेल्ट हो जाता है. इसका एक यूनिक क्रीमी टेस्ट है जो हर तालू पर एक मजबूत छाप छोड़ता है. और यही वजह है कि हर त्योहार या खास मौके पर फैली मिठाइयों में मोहनथाल का अखंड स्थान बना रहता है. आइए जानते हैं मोहनथाल के बारे में…टेस्टी मोहनथाल खाने के लिए तैयार है. सबसे अच्छी बात यह है कि आप इस मोहनथाल को 10 दिनों तक स्टोर कर सकते हैं.
कैसे बनाए मोहनथाल
- एक बाउल में बेसन का आटा लें और इसमें दूध और घी का मिक्स डाल दें. सब कुछ अच्छी तरह मिला लें, 10 मिनट के लिए रेस्ट दें.
- अब मिक्स को ग्राइंडिंग जार में डालें और ब्लेंड करें.
- कढ़ाई में घी डालें और पिसा हुआ बेसन डाल दें. लगातार हिलाओ, तब तक पकाएं जब तक कि यह नरम और फ्लॉफी न हो जाए.
- सॉफ्ट और क्रीमी बनावट पाने के लिए धीरे-धीरे दूध डालें और मिलाएं.
- जब मिक्स्चर से तेल छूटने लगे तो आंच बंद कर दें और कुछ देर से चलाएं.
- बर्फी की ट्रे को ग्रीस करके बटर पेपर रख दें.. एक तरफ रख दें.
- चीनी की चाशनी बनाएं और बेसन के मिक्स्चर में डालें और एक मिनट तक पकाएं.
- मिक्स्चर को ट्रे में डालें और इसे सेट होने दें.
- इसके ऊपर चांदी का वर्क डालकर बर्फी काट लें.
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक