दिल्ली. अपने सपने पूरा करने के लिए लोग कुछ भी करने को तैयार रहते हैं. कितनी भी मुश्किलें आएं इंसान उनका सामना कर लेता है. ऐसी ही एक दिलेर महिला ने अपने इम्तहान देने के लिए न सिर्फ नवजात दुधमुंहे बच्चे को दूध पिलाते हुए अपना एग्जाम दिया बल्कि चेहरे पर शिकन तक नहीं आने दी.
अफगानिस्तान के दायकुंडी प्रोविंस की रहने वाली जहां ताब एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी का इंट्रेस एग्जाम दे रही थी. इस दौरान उनके साथ उनका दुधमुंहा बच्चा भी था. जो कि एग्जाम शुरु होते ही रोने लगा. उन्होंने बिना एक भी पल लगाए कुर्सी छोड़कर जमीन पर बैठकर अपने बच्चे को दूध पिलाना शुरु कर दिया और साथ-साथ परीक्षा का प्रश्नपत्र भी हल करने लगी.
उनके इस एक्ट की फोटो बतौर एग्जामिनर ड्यूटी कर रही याहिया इरफान ने खींच ली और उसे फेसबुक पर पोस्ट कर दिया. फिर क्या था. पूरी दुनिया के सोशल मीडिया में उनकी फोटो वायरल हो गई औऱ हर कोई उनके इस जज्बे की तारीफ किए बिना नहीं रहा.
कुछ ने ताब को प्रेरणा बताया तो कुछ ने उन्हें लीजेंड तक कह डाला. खास बात ये है कि उन्होंने न सिर्फ ये एंट्रेस एग्जाम पास कर लिया बल्कि अब वे आगे सोशल साइंस की पढ़ाई करना चाहती हैं. उनकी माली हालत बेहद खराब है लेकिन फिर वे हर मुमकिन कोशिश कर रही हैं कि आगे पढ़ाई कर सकें. इस मामले में सबसे अच्छी बात ये रही कि ताब की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल होते ही यूके बेस्ड अफगान संगठन गोफंड मी ने उनकी आगे की पढ़ाई के लिए फंड इकट्ठा करना शुरु कर दिया है ताकि वो आगे की पढ़ाई कर सके. वैसे पूरी दुनिया जहां ताब के हौसले को सलाम कर रही है.