दिल्ली. ‘एवेंजर्स एंडगेम’ का इंतजार भारत में बेसब्री से हो रहा था और इस शुक्रवार को ये फिल्म रिलीज हो गई है। इस फिल्म के टिकट 2400 रूपए तक बिक रहे हैं और अब फिल्म के पहले दिन की जानकारी भी सामने आ गई है। दरअसल, ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने भारत में पहले ही दिन 53.10 करोड़ की कमाई की है। फिल्म का ग्रॉस बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 63.21 करोड़ है। एक हॉलीवुड फिल्म के लिए ये बेहद ही शानदार आंकड़ा है।
बता दें, भारत में ये फिल्म 4 भाषाओं हिंदी, इंग्लिश, तमिल, तेलुगु में रिलीज हुई है। ‘एवेंजर्स एंडगेम’ भारत में सबसे ज्यादा कमाने वाली हॉलीवुड फिल्म साबित हो सकती है। इससे पहले एवेंजर्स इन्फिनिटी वॉर ने भारत में 222 करोड़ का कलेक्शन किया था।
एवेंजर्स: एंडगेम को एवेंजर्स सीरीज की आखिरी फिल्म बताया जा रहा है. ये फिल्म ‘कैप्टन मार्वल’ के बाद रिलीज हो रही है. कैप्टन मार्वल पिछले महीने रिलीज हुई थी।