बॉलीवुड की कई ऐसी एक्ट्रेस हैं, जो आज अपनी अदाकारी और खूबसूरती के लिए जानी जाती हैं. बॉलीवुड में नाम कमाने के लिए कई एक्ट्रेस ने अपना नाम बदल दिया था. इन सभी ने अपना नाम बदलकर इंडस्ट्री में अपनी अच्छी जगह बना ली है. कुछ एक्ट्रेस ऐसी भी हैं, जिनका नाम सुनकर लगता है कि वो हिंदू है, लेकिन हकीकत में वह मुस्लिम हैं. इस लिस्ट में तब्बू, रीना रॉय, मीना कुमारी और मधुबाला जैसी अभिनेत्रियों का नाम शामिल है.

तब्बू

देव आनंद (Dev Anand) की साल 1985 में आई फिल्म हम नौजवान (Hum Naujawan) से अपने करियर की शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस तब्बू (Tabu) आज बॉलीवुड में बड़ा नाम है. तब्बू (Tabu) ने अपने करियर में कई हिट और सुपरहिट फिल्मों में काम किया है. लेकिन उनका असली नाम तब्बू (Tabu) नहीं, बल्की तबस्सुम फातिमा हाशमी (Tabassum Fatima Hashmi) है.

Read More – Jheel Mehta और Aditya Dube ने रजिस्टर्ड कराई अपनी शादी, दूसरी बार शादी कर खुशी से झूम उठे दोनों …

रीना रॉय

80 के दशक की मशहुर एक्ट्रेस रीना रॉय (Reena Roy) अपनी अदाकारी के लिए आज भी काफी फेमस हैं. अपने फिल्मी करियर में रीना रॉय (Reena Roy) ने कई हिट फिल्में दी हैं. हालांकि उनका असली नाम सायरा अली है.

मीना कुमारी

‘ट्रेजडी क्वीन’ के नाम से मशहूर मीना कुमारी (Meena Kumari) को भारत की सबसे लोकप्रिय और प्रतिष्ठित अभिनेत्रियों में से एक माना जाता हैं. उनकी अदाकारी और खूबसूरती का आज भी लोग तारीफ करते हैं. 33 साल के करियर में उन्होंने 90 से ज्यादा फिल्में करने वाली मीना कुमारी (Meena Kumari) का असली नाम ‘महजबीं बानो’ था.

Read More- OPERATION SINDOOR : पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर हमले से गदगद हुआ बॉलीवुड, इन सेलेब्स ने की सराहना …

मधुबाला

मशहुर एक्ट्रेस में से एक मधुबाला (Madhubala) की एक्टिंग और सुंदरता की लोग आज भी तारीफ करते हैं. भारतीय सिनेमा में अतुलनीय योगदान के लिए फेमस मधुबाला (Madhubala) की गिनती सबसे ज्यादा फीस लेने वाली अभिनेत्रियों में से एक हैं. हालांकि उनका असली नाम मधुबाला (Madhubala) नहीं, मुमताज जहां बेगम देहलवी था.