जयपुर. कांग्रेस के विधायक अमीन खान राजस्थान विधानसभा में एक चर्चा के दौरान गाय से अपने लगाव का जिक्र करते हुए भावुक हो गए। राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान खान ने कहा कि बीजेपी ने गायों का इस्तेमाल वोट की राजनीति के लिए किया।

बाद में विधानसभा के बाहर उन्होंने कहा, ‘एक गाय से मेरा गहरा नाता रहा जो मेरे पास बैठती और मेरे चेहरे को अपनी जीभ से दुलारती। अब वह नहीं है और जब भी मुझे उसका चेहरा याद आता है तो मैं भावुक हो जाता हूं। सदन में इसका जिक्र करते हुए भी मुझे रोना आ गया।’ 5वीं बार विधायक बने खान ने कहा कि उनके परिवार का डेयरी का काम है और उसने गायों की देखभाल की है।

अमीन खान बाड़मेर जिले की शिव विधानसभा सीट से एमएलए बने हैं। वह 2013 के विधानसभा चुनाव में हार गए थे। हालांकि इस बार वे चुनाव जीतने में सफल रहे। वे पिछली गहलोत सरकार में मंत्री भी थे। गौर हो कि हाल के वर्षों में गायों को लेकर देश भर में काफी विवाद होता रहा है। गौकशी के संदेह में कई लोगों की मॉब लिंचिंग भी हुई है। कई लोगों की जानें चली गईं।