दिल्ली. डांस करना बहुत से लोगों को शौक होता है लेकिन आपसे पूछा जाए कि कोई लगातार कितना डांस कर सकता है? तो आपका जवाब होगा ज्यादा से ज्यादा एक या दो घंटे। लेकिन नेपाल में एक लड़की ने लगातार 126 घंटे तक डांस करके वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया। इससे पहले ये रिकॉर्ड एक भारतीय के नाम था।
पूर्वी नेपाल में धनकुटा जिले की रहने वाली 18 साल की बंदना ने 126 घंटे तक लगातार डांस कर भारत की कलामंडलम हेमलता का रिकॉर्ड तोड़ डाला। हेमलता ने 123 घंटे 15 मिनट कर डांस कर ये रिकॉर्ड 2011 में बनाया था। अब उनकी जगह गिनीज बुक में सबसे ज्यादा देर तक डांस करने का रिकॉर्ड बंदना के नाम दर्ज हो गया।
नेपाल के प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली ने बंदना को सरकारी आवास पर बुलाकर उनकी इस उपलब्धि के लिए सम्मानित भी किया।