लंदन. एक रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी ने आईफोन, आईपैड और मैक डिवाइस के लिए ‘लॉकडाउन मोड’ पेश किया है. यह सुरक्षा टूल नामचीन हस्तियों (समाजसेवी, पत्रकार, नौकरशाह, अधिवक्ता आदि) पर साइबर हमला होने से बचाएगा. यह फीचर एप्पल के डिवाइस के लिए अतिरिक्त सुरक्षा कवच तैयार करेगा.
ऐसे सुरक्षा प्रदान करेगा
‘लॉकडाउन मोड’ मैसेज ऐप, फेसटाइम, एप्पल ऑनलाइन सर्विस, सफारी वेब ब्राउजर, वायर कनेक्शन और कॉलिंग को प्रभावित करेगा. टूल के साथ मैसेज ऐप तस्वीरों के अलावा अन्य संलग्न फाइलों को रोक देगा और लिंक प्रिव्यू को बंद कर देगा. ये दो तरीके हैं, जिनका उपयोग हैकर करते हैं.
‘लॉकडाउन मोड’ इनके लिए उपयोगी
रिपोर्ट के अनुसार, नया फीचर आईओएस-16, आईपैड ओएस-16 और मैक ओएस पर काम करेगा. एप्पल ने बताया, ‘लॉकडाउन मोड’ एक अतिरिक्त सुरक्षा देने वाला फीचर है. यह उन लोगों के लिए उपयोगी साबित होगा, जिनका डाटा चोरी होने पर उन्हें बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है.
खामी बताने वालों को मिलेगा इनाम
एप्पल ने इस फीचर का परीक्षण करने के लिए कई सुरक्षा विशेषज्ञों को आमंत्रित किया है. कंपनी ने कहा, ‘लॉकडाउन मोड’ में खामी का पता लगाने वालों को दो मिलियन (15.8 करोड़ रुपये) का इनाम भी दिया जाएगा.
Also Read – WhatsApp Feature: 3 नए अपडेट के साथ हैरान कर देने वाला फीचर
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें