लंदन. एक रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी ने आईफोन, आईपैड और मैक डिवाइस के लिए ‘लॉकडाउन मोड’ पेश किया है. यह सुरक्षा टूल नामचीन हस्तियों (समाजसेवी, पत्रकार, नौकरशाह, अधिवक्ता आदि) पर साइबर हमला होने से बचाएगा. यह फीचर एप्पल के डिवाइस के लिए अतिरिक्त सुरक्षा कवच तैयार करेगा.

ऐसे सुरक्षा प्रदान करेगा

‘लॉकडाउन मोड’ मैसेज ऐप, फेसटाइम, एप्पल ऑनलाइन सर्विस, सफारी वेब ब्राउजर, वायर कनेक्शन और कॉलिंग को प्रभावित करेगा. टूल के साथ मैसेज ऐप तस्वीरों के अलावा अन्य संलग्न फाइलों को रोक देगा और लिंक प्रिव्यू को बंद कर देगा. ये दो तरीके हैं, जिनका उपयोग हैकर करते हैं.

‘लॉकडाउन मोड’

इसे भी देखे – ये बैंक दे रहा शानदार मौका… सस्ते में बोली लगाकर खरीदें मकान-दुकान और जमीन… आज से शुरू हो रही प्रक्रिया

‘लॉकडाउन मोड’ इनके लिए उपयोगी

रिपोर्ट के अनुसार, नया फीचर आईओएस-16, आईपैड ओएस-16 और मैक ओएस पर काम करेगा. एप्पल ने बताया, ‘लॉकडाउन मोड’ एक अतिरिक्त सुरक्षा देने वाला फीचर है. यह उन लोगों के लिए उपयोगी साबित होगा, जिनका डाटा चोरी होने पर उन्हें बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है.

Also Read – iPhone 13 Pro खरीदने के लिए मची होड़, 20 हजार रुपए तक मिल रहा डिस्काउंट , ऐसे करना होगा ऑर्डर

खामी बताने वालों को मिलेगा इनाम

एप्पल ने इस फीचर का परीक्षण करने के लिए कई सुरक्षा विशेषज्ञों को आमंत्रित किया है. कंपनी ने कहा, ‘लॉकडाउन मोड’ में खामी का पता लगाने वालों को दो मिलियन (15.8 करोड़ रुपये) का इनाम भी दिया जाएगा.

Also Read – WhatsApp Feature: 3 नए अपडेट के साथ हैरान कर देने वाला फीचर