Jio ने ज्यादा से ज्यादा यूजर्स को अपने नेटवर्क से जोड़ने के लिए नया प्लान बाजार में उतारा है. इस प्लान के साथ मुफ्त में स्पोर्ट्स स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म Fancode का सब्सक्रिप्शन बिल्कुल मुफ्त में दिया जा रहा है. इस ऐप में क्रिकेट, फुटबॉल और फॉर्मूला 1 जैसे स्पोर्ट्स को लाइव देखा जा सकता है. इसके अलावा, प्लान में जियो के प्रीमियम ऐप के साथ-साथ रोजाना 100SMS और 2GB से ज्यादा डेटा भी मिल रहा है. इस पैक के आने से एयरटेल (Airtel) और वोडाफोन आइडिया (Vodafone idea) को जोरदार टक्कर मिलेगी.

Fancode की सब्सक्रिप्शन मिलेगी फ्री

Jio AirFiber और JioFiber के ग्राहकों के लिए भी Fancode की सब्सक्रिप्शन फ्री है. लेकिन उन्हें इसके लिए 1199 रुपये या फिर उससे ज्यादा वाला पैक खरीदना होगा. इसी के साथ Jio प्रीपेड यूजर्स को मौजूदा 398, 1198, और 4498 रुपये वाले पुराने प्लान के साथ भी यह सब्सक्रिप्शन मुफ्त मिलेगी.

3333 वाले प्लान में FanCode की सब्सक्रिप्शन तो फ्री मिलती ही है, साथ ही इसकी 365 दिन की वैलिडिटी की हिसाब से देखा जाए तो इसकी एक दिन की कीमत 9.13 रुपये है. इसमें यूजर को 365 दिन तक डेली 2.5 GB डेटा, अनलिमिटेड वाइस कॉलिंग, और 100 SMS की सुविधा मिलती है. इस प्लान में मिलने वाले एडिशनल बेनेफिट्स में Jio Cinema, Jio TV और Jiocloud का भी फ्री एक्सेस है, लेकिन इसमें Jiocinema बेसिक वाला सब्सक्रिप्शन मिलेगा न की प्रीमियम वाला.