Cyber fraud: फ्री ऑनलाइन गेम के चक्कर में मुंबई के एक युवक ने साइबर फ्रॉड के बाद अपनी जान गंवा दी. मुंबई के नालासोपारा में रहने वाले एक 18 साल के लड़के ने खुदकुशी कर ली. इससे पहले उसे 2 लाख रुपये का चूना लगा था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बुधवार को मुंबई में यह घटना हुई. 18 साल का युवक मोबाइल पर गेम खेल रहा था, उस दौरान उसने एक लिंक पर क्लिक कर दिया और उसके बाद 2 लाख रुपये की ठगी का शिकार हो गया. इसके बाद उसने खुदकुशी कर ली. जानते हैं पूरा मामला.

11वीं में पढ़ने वाला स्टूडेंड हर दिन की तरह उस दिन भी अपनी मां के फोन में गेम खेल रहा था. इस ऑनलाइन गेम खेलने के दौरान उसे एक SMS रिसीव हुआ. उसने मैसेज में दिए गए लिंक पर उसने क्लिक कर दिया, इसके तुंरत बाद ही उसे एक अन्य मैसेज मिला, जिसमें 2 लाख रुपये डेबिट होने की बात लिखी थी. इसके बाद जब उसे पता चला कि वह साइबर फ्रॉड का शिकार हुआ है. 2 लाख रुपये के साइबर फ्रॉड की घटना के बाद युवक काफी घबरा गया. इसके बाद युवक समझ ही नहीं पाया कि माता-पिता को कैसे बताएगा. उसने इसी घबराहट में आत्महत्या करने जैसा कदम उठा लिया.

पुलिस ने बताया कि युवक ने घबराहट में पेस्टिसाइड्स पी लिया, जैसे ही उसने पेस्टिसाइड्स पिया, उसकी स्थिति गंभीर हो गई. उसके तुरंत बाद उसकी मां उसे अस्पताल लेकर पहुंची. जिसके बाद अस्पताल में इलाज के दौरान किशोर की मौत हो गई. हालांकि, मामले में कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. मृतक की पहचान गौरव रॉय के रूप में हुई है, जो नालासोपारा पूर्व के धानीव बाग में ओम जेडीएस कॉलोनी का निवासी था. रॉय अपने माता-पिता और 15 वर्षीय भाई के साथ रहता था. पुलिस ने उल्लेख किया कि वह अपनी मां के फोन पर एक गेम खेल रहा था, उसी दौरान वह साइबर फ्रॉड का शिकार हो गया.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H