दिल्ली। कश्मीर में आतंक की शुरूआत के बाद हिंदुओं को जबरन राज्य छोड़ने पर आतंकियों ने मजबूर किया। जिसके चलते राज्य में हिंदू नाममात्र के रह गए। अब इस बारे में राज्य के बड़े प्रशासनिक अधिकारी ने एक बड़ा खुलासा किया है।
जम्मू कश्मीर के उप राज्यपाल के सलाहकार फारूख खान ने एक कार्यक्रम में खुलासा किया कि एक समय में कश्मीर की 100 फीसदी आबादी हिंदू थी और ये पूरी तरह से एक हिंदू राज्य हुआ करता था। खान ने इसके लिए हिंदुओं को संगठित रूप से राज्य से बाहर निकालने के लिए आतंकवादियों और आतंकी गतिविधियों को जिम्मेदार ठहराया।
गुजरात में आयोजित इंडिया आइडिया कॉन्क्लेव में अपने लेक्चर के दौरान फारूख खान ने कहा कि सरकार का पहला लक्ष्य अपने उन सभी कश्मीरी पंडित भाई-बहनों को पूरे सम्मान के साथ कश्मीर वापस लाना है, जो डर की वजह से घाटी छोड़कर चले गए हैं। सरकार उन्हें घाटी में फिर से बसाने के लिए प्रतिबद्ध है।