दिल्ली. नौकरशाही थोड़े से फायदे के लिए किस तरह से नेताओं की चरण वंदना करती है. इसके नमूने अक्सर देखने को मिल जाएंगे. ताजा मामले में पश्चिम बंगाल में एक अधिकारी ने चाटुकारिता के नए कीर्तिमान बना दिये हैं.
पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना ज़िले के खंड विकास अधिकारी ने बयान दिया है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की फोटो देखकर उन्हें अद्भुत किस्म की ताकत मिलती है. साहब यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा कि वे हर सुबह उठकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की तस्वीरें देखते हैं. जिससे उनको असीम उर्जा और ताकत मिलती है.
अरिंदम मुखर्जी नाम के ये अधिकारी एक गांव में राहत सामग्री बांटने गए थे. जहां उन्होंने बेहद भावुक होकर लोगों को दिव्य ज्ञान दिया. उन्होंने लोगों से कहा कि, अगर आप हर सुबह दो मिनट मुख्यमंत्री की तस्वीर के सामने खड़े होंगे तो आपको एक अलग ही तरह की ताकत मिलेगी. मैं रोज ऐसा करता हूं. भाजपा ने इस मामले पर अफसर को आड़े हाथों लेते हुए उसकी खूब आलोचना की.