हम आपको दुनिया के सबसे महंगे नंबर और उसके मालिक के बारे में बताने जा रहे हैं. ब्रिटेन में रहने वाले अफजल काह्न नामक शख्स के पास 340 करोड़ का नंबर है. गाड़ी का नंबर F1 है. अफजल ने इसे Bugatti Veyron कार पर लगाया है.
दरअसल अफजल काह्न एक कार डिजाइनर है. उन्होंने 14 साल पहले 2008 में ‘F1’ नंबर को करीब 4 करोड़ रुपए में खरीदा था. अफजल की वेबसाइट के मुताबिक तब से लेकर अब तक इसकी कीमत में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है. मोटरिंग एक्सपोजर मैग्जिन ने इसे अब तक की सबसे कीमती नंबर प्लेट घोषित किया है.
अफजल ने कहा कि जब तक कोई बहुत बड़ा ऑफर नहीं मिलता है. वह इस नंबर प्लेट को नहीं बेचेंगे. सप्लाइयर वेबसाइट Regtransfers पर इसकी कीमत करीब 342 करोड़ रुपए बताई गई है. अफजल को इस नंबर के लिए करोड़ों का ऑफर मिल चुका है. लेकिन उन्होंने इसे नहीं बेचा है. बता दें कि ब्रिटेन में नंबर प्लेट बेचना वैध है.
नंबर प्लेट सिंगल डिजिट ‘1’ के बारें में जानिए
दुनिया की दूसरी सबसे महंगी नंबर प्लेट एक सिंगल डिजिट ‘1’ है. इसे सईद अब्दुल गफ्फार खौरी ने लगभग 109 करोड़ रुपए में खरीदा था. उन्होंने इसे एक ऑक्शन में खरीदा था. जिसे साल 2008 में अमीरात ऑक्शन कंपनी ने करवाया था. बता दें कि खौरी Abdul Khaleq Al Khouri & Bros Co और Milipol International Est. के CEO हैं
Also Read – BMW लॉन्च करेगी 24 नई लग्जरी कारें, 2022 में इलेक्ट्रिक सेडान आई4 लॉन्च
गाड़ी का नंबर AA8 के बारे में जानिए
गाड़ी का नंबर AA8 को दुनिया की तीसरी सबसे महंगी नंबर प्लेट माना जाता है जो दुबई में 73 करोड़ रुपए में बिकी है. इसे एक शख्स ने चैरिटी ऑक्शन में खरीदा.
‘D5’ नंबर के बारे में जानिए
साल 2016 में 64 करोड़ रुपए में दुनिया की चौथी सबसे महंगी नंबर प्लेट खरीदी गई थी. इस ‘D5’ नंबर को भारतीय बिजनसमैन बलविंदर साहनी ने खरीदा था. उन्होंने कहा था कि यह नंबर इसलिए चाहते थे क्योंकि उनका लकी नंबर 9 है और ‘D’ अल्फाबेट का चौथा लेटर है. तो 4 और 5 का जोड़ 9 होता है.
Also Read – इन कारों के लिए करना पड़ेगा लंबा इंतजार…
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें