iPhone के फीचर्स को लेकर अक्सर आपने कई खबरें पढ़ी होंगी, आज ड्यूरेबिलिटी को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है. दरअसल, 16 हजार फीट की ऊंचाई पर उड़ते हुए जहाज से एक iPhone अचनाक बाहर चला गया. जब उसे खोजा गया, तो वह एकदम ठीक था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आईफोन की कंडिशन एकदम ठीक है. इसको लेकर फोटो भी सामने आई हैं. फोटो देखकर पता चलता है कि उस आईफोन पर एक भी स्क्रैच नहीं आया है. Read More – नन्हीं परी को संभालते नजर आई Rubina Dilaik, एक्ट्रेस ने बॉडीकॉन हाई-स्लिट ड्रेस में दिखाया अपना फिगर …

iPhone की ड्यूरेबिलिटी

अभी तक आपने आईफोन के कैमरा और फीचर्स को लेकर उसकी वाहवाही सुनी होगी. लेकिन आज आफोन की ड्यूरेबिलिटी को लेकर भी आप उसकी तारीफ करते नहीं थकेंगे. Read More – जल्द वेब सीरीज में नजर आएंगे किंग खान के बेटे Aryan Khan, शाहरुख के जीवन पर बनेगी सीरीज …

दरअसल, आसमान में 16 हजार फीट की ऊंचाई पर उड़ते हुए प्लेन से एक iPhone बाहर गिर जाता है. जब इस फोन को ढूंढा गया तो डिवाइस बिलकुल सही निकला. फोन में एक स्क्रैच भी सामने नहीं आया है.