स्पोर्ट्स डेस्क- भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत 5 फरवरी से है, और अब इंग्लैंड और इंडिया के क्रिकेटर्स की चर्चा भी होनी शुरू हो चुकी है, अभी हाल ही में इंग्लैंड की टीम ने श्रीलंका को हराया, जिसमें इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान जो रूट ने कमाल का प्रदर्शन किया, और शानदार औसत के साथ ही 426 रन बनाए।

और अब इंग्लैंड के ही पूर्व क्रिकेटर ज्योफ्री बॉयकॉट ने एक बड़ा दावा कर दिया है कि इंग्लैंड टीम के टेस्ट कप्तान जो रूट सचिन तेंदुलकर के सर्वाधिक टेस्ट रनों के रिकॉर्ड को तोड़ सकता है।

बॉयकॉट ने द टेलीग्राफ में अपने कॉलम में लिखा है कि डेविड गॉवर, केविन पीटरसन और मुझसे ज्यादा रन बनाकर इंग्लैंड की ओर से सर्वाधिक टेस्ट रन बनाने की बात भूल जाओ, जो रूट में 200 टेस्ट मैच खेलने और यहां तक की सचिन तेंदुलकर से ज्यादा रन बनाने की क्षमता है।

बॉयकॉट ने आगे कहा कि रूट अभी 30 साल के हैं और वो अभी तक 99 टेस्ट मैच में 8249 रन बना चुके हैं, अगर वो किसी तरह से गंभीर रूप से चोटिल नहीं होते हैं तो फिर ऐसा कोई कारण नहीं दिखता जिससे वो तेंदुलकर के 15,921 रन के टेस्ट रिकॉर्ड को नहीं तोड़ सकते हैं।

बायकॉट ने ये भी कहा कि रूट की तुलना बीते जमाने के दिग्गजों की बजाय समकालीन क्रिकेटर्स से होनी चाहिए, उन्होंने कहा कि रूट के समकालीन क्रिकेटर जैसे कि विराट कोहली, स्टीवन स्मिथ, और केन विलियम्सन बेहतरीन बल्लेबाज हैं, जो ज्यादा से ज्यादा रन बना सकते हैं, हमें रूट की बल्लेबाजी का आनंद लेना चाहिए और पूर्व दिग्गजों के साथ नहीं बल्कि इन खिलाड़ियों के साथ उनका आंकलन करना चाहिए।

गौतरलब है कि जो रूट इंग्लैंड के दमदार बल्लेबाजों में से एक हैं, और मौजूदा समय में वर्ल्ड क्रिकेट में फैव फोर बल्लेबाजों की बात होती है, तो टीम इंडिया के विराट कोहली, ऑस्ट्रेलिया के स्टीवन स्मिथ, न्यूजीलैंड और केन विलियम्सन और इंग्लैंड के जो रूट की चर्चा होती है, क्योंकि वर्तमान में ये चारो ही बल्लेबाज दुनियाभर की पिच में रन बना रहे हैं। और किसी भी गेंदबाजी ऑर्डर के खिलाफ रन बनाने की ताकत रखते हैं।

ऐसे में भारत और इंग्लैंड के बीच जब टेस्ट सीरीज की जंग शुरू होगी तो जो रूट की बल्लेबाजी पर भी सबकी नजर रहने वाली है, तो वहीं इंडियन  गेंदबाजों के सामने भी जो रूट को रोकने की चुनौती होगी।