मुंबई। बड़ोदा क्रिकेट एसोसिएशन ने महिला क्रिकेट टीम के मुख्य कोच अतुल बेडाडे को मुख्य कोच के पद से तत्काल प्रभाव से हटा दिया है. बेडाडे पर हिला क्रिकेटरों ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया था, जिसके बाद एसोसिएशन की ओर से शनिवार को यह कार्रवाई की गई.
भारतीय टीम में बल्लेबाज रहे अतुल बेडाडे ने 13 एक दिवसीय मैचों में खेलते हुए 22.57 की औसत से 158 रन बनाए हैं. वे बडोदा महिला क्रिकेट टीम के मुख्य कोच के तौर पर पिछले साल से काम कर रहे थे.
पिछले महीने हिमाचल प्रदेश में खेले गए एक दिवसीय महिला सीनियर टूर्नामेंट के दौरान कुछ वरिष्ठ महिला खिलाड़ियों ने छेड़खानी की शिकायत की थी, जिसके बाद बड़ोदा क्रिकेट एसोसिएशन ने निलंबन की कार्रवाई की है.
कार्रवाई की पुष्टि करते हुए बीसीए के सचिव अजित लेले ने समाचार एजेंसी को बताया कि हां, उनका तत्काल प्रभाव से निलंबन कर दिया गया है. अब जांच समिति ही रिपोर्ट से ही बेडाडे का भविष्य तय होगा.
बता दें कि कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए तमाम क्रिकेट गतिविधियां थमी हुई है, ऐसे में जांच समिति का गठन कब होगा, और उसकी जांच कब शुरू होगी. बता दें कि बड़ोदा की महिला टीम की कमान सम्हालने से पहले अतुल बेडाडे बड़ोदा पुरुष टीम की कमान संभाल चुके हैं.