जोधपुर. सलमान खान की जिंदगी में इतने उतार-चढ़ाव आए कि उनपर एक फिल्म बनाई जा सकती है. जेल में दबंग खान का आना-जाना तो अब अक्सर होता ही रहता है. जोधपुर की अदालत में सलमान के वकीलों को पूरा भरोसा था कि अदालत कुछ भी फैसला सुनाए लेकिन सलमान को जेल नहीं जाने दिया जाएगा लेकिन सरकारी वकील की एक दलील ने सलमान खान को जेल के पीछे भेज दिया औऱ जेल की फर्श पर ये सुपरस्टार सोने को मजबूर है.

दरअसल, कोर्ट की कार्यवाही शुरु होते ही सलमान के वकीलों ने पूरी तैय्यारी कर ली थी कि भाई को किसी भी हालत में जेल नहीं जाने दिया जाएगा. सलमान के वकील महेश बोहरा ने जमानत के लिए याचिका भी दायर कर रखी थी. तैय्यारी इतनी थी कि उनकी जमानत के लिए बकायदा 5 दलीलें तक पेश कर दी गई थी औऱ जमानत की मांग की गई.

सबकुछ तय प्लान के मुताबिक चल ही रहा था कि सरकारी वकील पोखर राम विश्नोई की एक दलील ने सुपरस्टार को जेल के पीछे भेज दिया. दरअसल विश्नोई ने सलमान की जमानत का विरोध करते हुए कोर्ट से कहा कि ट्रायल कोर्ट में उनके केस से जुड़े जितने भी रिकार्ड हैं उन्हें सेशंस कोर्ट जहां कि अभी सुनवाई चल रही है वहां लाए जाने चाहिए. विश्नोई की इस दलील ने पूरी बाजी पलट दी. जज ने उनकी दलील को तवज्जो देते हुए कहा कि सारे रिकार्ड मुहैय्या कराए जाएं तभी सलमान की जमानत पर सुनवाई होगी.

इसके बाद सुपर स्टार सलमान खान को जेल भेज दिया गया औऱ फिल्म इंडस्ट्री का दबंग खान जेल की चारदीवारी के पीछे पहुंच गया. अब देखना है कि सलमान को शनिवार को बेल मिल पाती है या फिर अभी कुछ दिन औऱ उनको जेल की दीवारों के भीतर रहना पड़ेगा.