रेणु अग्रवाल, धार। मध्य प्रदेश के अलीराजपुर में युवती के साथ बर्बर मारपीट के बाद अब धार जिले के एक गांव से दो युवतियों की बेरहमी से पिटाई की गई, लाठी-डंडों, लात-घूसों और चप्पल से उन्हें पीटा गया। लड़कियों के साथ ये बर्बरता और किसी ने नहीं बल्कि उनके परिवार वालों ने की। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए परिजनों को गिरफ्तार कर लिया है।
मामला धार जिले के टांडा थाना क्षेत्र के ग्राम पिपलवा का है। वायरल वीडियो जून माह का है। बताया जा रहा है जिन लड़कियों की बर्बरता पूर्वक पिटाई की गई उनकी सगाई अलीराजपुर के जोबट में हुई है। इन लड़कियों का कसूर सिर्फ इतना था कि वे मामा के लड़कों से फोन पर बात करती थीं। जो कि परिवार वालों का नागवार गुजरा।
लड़कियां जब गांव में स्कूल के पास थीं तब उनके परिवार के लोगों ने उनसे पूछा कि वे लड़कों से बात क्यों करती हैं। इसी बात को लेकर लड़कियों लड़कियों को बाल पकड़कर घसीटा गया, खुलेआम लात, जूते-चप्पल, डंडों से उनकी बेरहमी से पिटाई की गई।पिटाई करने वालों में पुरुषों के अलावा महिलाएं भी थी। लड़कियां रहम की भीख मांगती रही लेकिन न हैवानों का दिल पसीजा और न ही वहां मौजूद लोगों का, जो कि वहां मौजूद थे। इस दौरान किसी ने ये वीडियो अपने मोबाइल पर बना लिया और उसे वायरल कर दिया।
पुलिस का कहना है कि उन्हें 25 जून को यह वीडियो सोशल मीडिया में मिला। वीडियो की तस्दीक की गई और लड़कियों को ढूंढ निकाला गया। उन्हें थाना लाकर पूछताछ की गई। इनमें से एक लड़की की रिपोर्ट पर परिवार के 7 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
इसे भी पढ़ें ः डिप्टी रेंजर और वनरक्षक रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार, तेंदू पत्ता फड़ दिलाने के बदले मांगें थे 4 हजार
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक