कवर्धा। बेरोजगारी युवाओं के लिए एक अभिशाप से कम नहीं है, सही दिशा और निर्देशन के अभाव में युवा कई बार गलत कदम तक उठा लेते है। ऐसे में पुलिस विभाग में पदस्थ एक प्रधान आरक्षक वसीम रजा विगत सात साल से युवाओं को पुलिस भर्ती सहित डिफेंस पदों पर भर्ती की तैयारी करवा रहे हैं.

वसीम खुद भी अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी हैं जो एथलीट में भारत का प्रतिनिधित्व करते आ रहे हैं। सात साल के प्रशिक्षण में अब तक 450 से अधिक युवाओं को नौकरी मिल चुकी है, जिसमें सबसे ज्यादा पुलिस विभाग में पदस्थ हैं, साथ ही आर्मी, सीआरपीफ, रेल्वे में भी युवाओं को नौकरी मिली है। वसीम फिजिकल के अलावा कोचिंग भी देते है वह भी मुफ्त में। ट्रेनिंग के लिए कोई शुल्क नहीं लेता। आज भी 500 से अधिक युवक-युवतियां सुबह-शाम प्रशिक्षण लेने पहुंचते है।

 

कवर्धा निवासी वसीम एक एथलीट हैं जो शुरू से ही खेल में हिस्सा लेते आए हैं। इस बीच उन्हें पुलिस में भर्ती होने का जूनन था अपने काबिलियत की बदौलत पुलिस में भर्ती भी हुए। इस बीच उन्हें यह ख्याल आया कि जब वह पुलिस में भर्ती हो सकते हैं तो जिले के अन्य युवाओं को भी भर्ती में मदद करनी चाहिए ताकि नौकरी की तलाश में भटकना न पड़े। ऐसे में लगभग 7 साल पहले 10 लडकों को ट्रेनिंग देना शुरू किये। जो कि सफल रहा, सभी के सभी पुलिस में आरक्षक पर सलेक्ट हुए। जिसके बाद से शुरू हुआ सिलसिला आज भी लगातार चल रहा है।

आज कवर्धा के आउटडोर स्टेडियम में 500 से अधिक युवक युवतियां वसीम से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। इनमें आधे से ज्यादा लोग अन्य जिलों से आए हैं। कोई बेमेतरा से है तो कोई बिलासपुर तो कोई दुर्ग से तो कई सूरजपुर से है। सबसे खास बात यह है कि अब तक 450 अधिक युवा यहां से प्रशिक्षण लेकर नौकरी पर लग चुके हैं. इनमें ज्यादातर पुलिस विभाग में आरक्षक और एसआई के पदों पर है, इसके अलावा आर्मी, सीआरपीफ, रेल्वे में भी नौकरी पर हैं। सुबह 5 बजे से शुरू होने वाली ट्रेनिंग 8 बजे तक चलती है इसी प्रकार शाम 4 से 7 बजे तक।

फिजिकल में रनिंग, ऊंची कूद, लंबी कूद, गोला फेंक के अलावा तैयारियों के भी गुर सिखाए जाते हैं। फिजिकल के अलावा वसीम युवाओं को कोचिंग भी दे रहे है। वह भी निशुल्क। क्योंकि फिजिकल के साथ लिखित परीक्षा में भी पास होना जरूरी है ऐसे में दोनों ही तैयारियां वसीम के द्वारा निशुल्क कराया जाता है।