रोहित कश्यप,मुंगेली. जिला पुलिस विभाग के अफसर तेजराम पटेल पुलिसिंग कार्य के अलावा जन सेवा व सामाजिक कार्यों में मदद करने के लिए जाने जाते हैं. एसडीओपी तेजराम पटेल अपने इसी अंदाज की वजह से मुंगेली वासियों के दिलों में राज करते हैं. एक बार फिर तेजाराम पटेल ने दरियादिली दिखाते हुए जरूरतमंदों को आर्थिक मदद देने सामने आए हैं. क्रिकेट खिलाड़ियों के चेन्नई में चयन होने पर आने जाने व अन्य खर्च का वहन करने का बीड़ा उठाते हुए तत्काल आर्थिक मदद प्रदान की है.
दरअसल मुंगेली में करीब 6 सालों से क्रिकेट कोच जलेश यादव के द्वारा सनराइस क्रिकेट सोसायटी का निशुल्क संचालन किया जा रहा है. सोसाइटी के कोच जलेश यादव की मदद से कई खिलाड़ियों ने राज्य से लेकर राष्ट्रीय स्तर के खेल में पहुंचकर जिले का मान बढ़ाया है. एक बार फिर सोसायटी के आधा दर्जन से अधिक जिनमें दुर्गा साहू, मालती सोनकर, दयाल चमी गेंदले, देवकी यादव, तुलसी सोनकर व अविनाश अनंत शामिल है. जिनका चयन चेन्नई में आयोजित होने वाली अंडर 19 टेनिस बॉल प्रतियोगिता में हुआ है, लेकिन ये चयनित खिलाड़ी चेन्नई आने जाने व अन्य खर्चों का वहन करने में सक्षम नहीं है. जिसके चलते प्रतिभा के धनी इन खिलाड़ियों में उदासी छाई हुई थी.
ऐसे में मुंगेली एसडीओपी तेजराम पटेल इन खिलाड़ियों के चेन्नई आने जाने व अन्य खर्च का वहन करने का बीड़ा उठाते हुए तत्काल आर्थिक मदद प्रदान की गई. जिसके चलते इन मायूस इन खिलाड़ियों के चेहरे में मुस्कान लौट आई है. एसडीओपी तेजराम पटेल ने लल्लूराम डॉट कॉम से चर्चा में कहा कि अगर मेरी छोटी सी मदद से लोगों की परेशानी खत्म होती है, तो इससे ज्यादा खुशी और इससे बढ़कर कोई काम और क्या हो सकता है. निश्चित ही ऐसे ही कार्यों से मुझे आत्मिक संतोष प्राप्त होता है.