दिल्ली. छोटे पर्दे के मशहूर टीवी शो बिग बॉस के सीजन 13 का इंतजार अब बहुत जल्द खत्म होने वाला है. इस पापुलर टीवी शो का 13वां सीजन 29 सितंबर से कलर्स टीवी पर ऑन एयर होगा.
सलमान खान इस शो की काफी लंबे समय से होस्टिंग कर रहे हैं औऱ शो को काफी लोग पसंद करते हैं. अब शो के प्रोमो में बकायदा शो की शुरुआत की घोषणा कर दी है.
इस बार इस टीवी शो की खास बात ये होगी कि इसमें सिर्फ कलाकार या नामचीन लोग ही शामिल होंगे. बिग बॉस सीजन 13 का प्रीमियर 29 सितंबर को रात 9 बजे से ऑन एयर होगा. बिग बॉस 13वां सीजन सोमवार से शुक्रवार रात 10.30 बजे से रात 11.30 तक टेलिकास्ट होगा. वहीं, शनिवार और रविवार को वीकेंड का वार रात 9 बजे टेलिकास्ट होगा.