नई दिल्ली. दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय के बाहर लगे राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और रॉबर्ट वाड्रा के पोस्टर पर बवाल हो गया. बवाल होने के कुछ ही घंटों में ये पोस्टर कांग्रेसियों को उतारना पड़ गया.

दरअसल इस पोस्टर में राहुल और प्रियंका के साथ रॉबर्ट वाड्रा भी नजर आ रहे हैं जो भूमि घोटाला मामले में अंतरिम जमानत पर हैं. यही वजह है कि विपक्षियों ने इसकी आलोचना शुरू की तो कांग्रेस बैकफुट पर आ गई और अब रात में लगाए गए पोस्टर एक-एककर हटाए जा रहे हैं.


बताया जा रहा है कि कांग्रेस मुख्यालय के बाहर करीब 150 पोस्टर लगे थे. आज सुबह एनडीएमसी उन पोस्टरों को हटा रही है जिनमें रॉबर्ट वाड्रा भी मौजूद हैं. इन पोस्टरों पर लिखा था ‘कट्टर सोच नहीं, युवा जोश’, एनडीएमसी का कहना है कि जो पोस्टर गलत जगह लगे थे उन्हें हटाया गया है. बता दें कि हाल ही में प्रियंका गांधी वाड्रा को कांग्रेस ने पार्टी महासचिव बनाया है.