Hollyland ने एक प्रीमियम वायरलेस माइक्रोफोन बाजार में पेश किया है. इसे Hollyland Lark सी1 नाम दिया गया है. यह एक कॉम्पैक्ट वायरलेस माइक्रोफोन है. इसका इस्तेमाल मोबाइल वीडियाे रिकॉर्डिंग के लिए किया जा सकेगा. यह आईफोन और एंड्रायड मोबाइल फोन के टाइप सी-पोर्ट के साथ उपलब्ध है.
कंपनी ने यह दावा किया है कि फोन की चार्जिंग के दौरान भी इसे इस्तेमाल किया जा सकेगा. यानी वीडियो रिकॉर्डिंग और चार्जिंग साथ-साथ हो सकेगी. इन खूबियों के कारण ही कहा जा रहा है कि Hollyland Lark सी1 व्लॉगर्स के लिए तोहफे के समान है. इसका कवरेज 200 मीटर तक है. यह एक रिसीवर के साथ आता है, जिसे प्लगइन करना होता है. Read More – HBD Anjali Arora : ‘कच्चा बादाम’ पर डांस कर रातों रात स्टार बनी अंजलि अरोड़ा, देर रात पार्टी में बर्थडे गर्ल का दिखा बेहद हॉट अंदाज, See Photos …
कंपनी ने जो खूबियां बताई हैं, उसके मुताबिक Hollyland Lark सी1 में लाइटनिंग के साथ-साथ टाईप-सी दोनों पोर्ट है. इसके साथ मिलने वाले लाइटनिंग और टाईप-सी रिसीवर का इस्तेमाल दो ट्रांसमीटर के लिए किया जाएगा. साथ ही, ट्रांसमीटर को आराम से कपड़े में हुक किया जा सकेगा.
यह 48 kHz/16-bit साउंड कैप्चर करता है. चारों ओर के साउंड को बारिकी से रिकॉर्ड करता है. इसके साथ हाई-फाई साउंड क्वॉलिटी मिलती है. Hollyland Lark सी1 का iOS वर्जन MFi सर्टिफिकेशन के साथ आता है. यानी कि ऑडियो क्वॉलिटी किसी भी कीमत पर खराब नहीं होगी. Read More – नाश्ते में पालक पराठा खाना होगा परफेक्ट फूड डिश, दिन की शुरुआत करें हेल्दी …
इसके साथ एक्टिव इनवाइस कैंसिलेशन भी मिलता है. माइक्रोफोन को ब्लैक और व्हाइट कलर में खरीदा सकते हैं. एंड्रॉयड वर्जन वाले माइक्रोफोन को DJI Action 3 और Action 2 फीचर्स के साथ पेश किया गया है. यह माइक्रोफोन एक चार्जिंग केस के साथ भी आता है, जिसे लेकर कंपनी ने 32 घंटे के बैकअप का दावा किया है.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक