दिल्ली। पूरी दुनियाभर के देश इन दिनों अपने अपने तरीके से कोरोनावायरस से निपटने में लगे हैं। ऐसे में ब्राजील में राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो ने एक बेहद अमानवीय और भद्दा बयान देकर लोगों की नाराजगी मोल ले ली है।
ब्राजील के राष्ट्रपति ने देश के नेताओं की सलाह को दरकिनार करते हुए देश में लॉकडाउन की घोषणा से साफ इंकार कर दिया। राष्ट्रपति ने दो टूक शब्दों में कहा कि, कुछ लोग तो मरेंगे और इसके लिए वह इकोनॉमी को बंद नहीं कर सकते हैंं। जायर ने साओ पाओलो में कोरोना वायरस के कारण हुई मौतों को लेकर राज्य के गवर्नर पर ही शक जता दिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि मरने वालों की संख्या बढ़ाकर बताई गई है।
दरअसल ब्राजील में राष्ट्रपति और विभिन्न राज्यों के गवर्नर के बीच संबंध बेहद तल्ख हैं। जहां राज्यों के गवर्नर देश के राष्ट्रपति से कोरोनावायरस के संक्रमण को रोकने के मकसद से लॉकडाउन का ऐलान करने की सिफारिश कर रहे हैं, वहीं राष्ट्रपति ने साफ कह दिया है कि कोरोना से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग करने से ज्यादा जरूरी इकॉनमी को बचाना है। उन्होंने देश में लॉकडाउन करने से साफ इंकार कर दिया।