Cochin Shipyard Shares Hit 5% Upper Circuit: डिफेंस पीएसयू स्टॉक्स में कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड (Cochin Shipyard) के शेयरों में आज जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है. शुक्रवार को कंपनी के शेयर में 5% का अपर सर्किट लग गया, जिससे यह मल्टीबैगर डिफेंस स्टॉक निवेशकों के लिए शानदार साबित हो रहा है. एक साल में इसने 125% से अधिक का रिटर्न दिया है (Cochin Shipyard Share).

दरअसल, कंपनी के सब्सिडियरी Udupi Cochin Shipyard को अदानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड (APSEZ) से 8 अत्याधुनिक हार्बर टग के निर्माण के लिए 450 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है. इन टग्स की डिलीवरी दिसंबर 2026 तक शुरू होगी और मई 2028 तक पूरी डिलीवरी होने की उम्मीद है.

कोचीन शिपयार्ड का प्रदर्शन इस साल भी काफी मजबूत रहा है. इस साल कंपनी के शेयर में 124% से अधिक की वृद्धि दर्ज की गई है. पिछले एक साल में यह 125% से अधिक चढ़ चुका है. इसके अलावा, पिछले दो सालों में कंपनी के शेयरों में 457% और तीन सालों में 816% से अधिक का उछाल आया है.

वर्तमान में कंपनी का शेयर 52 सप्ताह के उच्चतम स्तर 2,977.10 रुपये पर है, जबकि 52 सप्ताह का न्यूनतम स्तर 613.03 रुपये रहा है. BSE पर कंपनी का मार्केट कैप 40,306.61 करोड़ रुपये के आसपास है.