लॉस एंजिल्स के जंगलों में लगी भीषण आग के कारण साल 2025 के ऑस्कर अवॉर्ड्स (Oscar Awards) के कैंसिल किए जाने के रूमर्स भी फैले हुए हैं. ये अवॉर्ड फंक्शन 2 मार्च को होने वाला था. अब 96 साल के इतिहास में पहली बार ऐसा हो सकता है कि ऑस्कर अवॉर्ड्स (Oscar Awards) कैंसल किया जा सकता है. हालांकि इसको कैंसल करने की कोई खबर अभी सामने नहीं आई है. आग के कारण ही अवॉर्ड्स को 1 बार पोस्टपॉन्ड किया जा चुका है.
96 साल में पहली बार टूटेगा ये रिकॉर्ड?
बता दें कि ऑस्कर अवॉर्ड्स (Oscar Awards) को अगर भीषण आग के चलते इस साल के लिए रद्द किया जाता है, तो 96 साल का रिकॉर्ड टूट जाएगा. इससे पहले लगातार 96 साल से ऑस्कर अवॉर्ड्स (Oscar Awards) का आयोजन किया जा रहा है. ये फिल्मी जगत में दुनिया का सबसे बड़ा अवॉर्ड शो है. पूरी दुनिया से फिल्म मेकर यहां अपनी फिल्में भेजते हैं. ऑस्कर अवॉर्ड पा लेना अपने आप में एक सम्मान की बात है.
Read More – योगिनी लुक में नजर आई Shilpa Shetty, फैंस की बढ़ी उत्सुकता …
भीषण आग में तबाह हुए हॉलीवुड के कई घर
लॉस एंजिल्स शहर की इस भीषण और विनाशकारी आग से हॉलीवुड सितारों के भी कई घर को तबाह कर दिया हैं. मौजूदा संकट के कारण ऑस्कर अवॉर्ड्स (Oscar Awards) के लिए नामांकन प्रक्रिया पहले ही प्रभावित हो चुकी है. जिसे 17 जनवरी से बढ़ाकर 19 जनवरी कर दिया गया है. साथ ही मतदान की अवधि में भी बढ़ोतरी की गई है. आग भले ही यहां अगले सप्ताह में बुझ जाए, लेकिन यह शहर अभी भी इसका दर्द झेल रहा है और महीनों तक उस दर्द से कम नहीं होगा. लॉस एंजिल्स के जंगल की आग ने 24 लोगों की जान ले ली है, आशंका है कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है.
Read More – 2025 Holiday Calendar : साल 2025 में पड़ेगी कुल 38 छुट्टियां, यहां देखें पूरी सूची …
गौरतलब है कि कोविड-19 महामारी के पीके के दौरान भी ऑस्कर अवॉर्ड्स (Oscar Awards) कभी कैंसिल नहीं की गई थी और अकादमी के अंदरूनी सूत्र इस आयोजन को जारी रखने की अपने कमिटमेंट पर डटे हुए हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक