स्पोर्ट्स डेस्क. भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का अंतिम मुकाबला खेला जा रहा है. पहले 2 वनडे में विराट ने खराब प्रदर्शन किया था. आखिरी वनडे में भी विराट का फ्लॉप रहे. इस मुकाबलें में कोहली बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए. इसके साथ ही उनके नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया.

बता दें कि सीरीज के आखिरी मुकाबले में रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. हालांकि भारत का पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय गलत साबित हुआ. कप्तान रोहित शर्मा ने चौथे ही ओवर में अपना विकेट गवां दिया. इस बाद बैटिंग करने आये विराट कोहली भी अपनी दूसरी गेंद खेलते हुए विकेट के पीछे कैंच थमा बैठे.

कोहली ने सहवाग को छोड़ा पीछे

कोहली वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे वनडे में शून्य पर आउट होकर इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार जीरो पर आउट (बैटिंग पोजिशन 1 से 7 के बीच) होने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज़ बन गए. उन्होंने वीरेंद्र सहवाग को पीछे छोड़कर इस अनचाहे रिकॉर्ड को अपने नाम किया.

सहवाग अपने इंटरनेशनल करियर में कुल 31 बार शून्य पर पवेलियन लौटे थे. वहीं आज विराट कोहली अपने इंटरनेशनल करियर में 32वीं बार बिना खाता खोले आउट हुए. इस रिकॉर्ड लिस्ट में पहले नंबर पर सचिन तेंदुलकर हैं.

इसे भी पढ़ें- IPL 2022 Mega Auction: इस दिन सजेगी खिलाड़ियों की मंडी, खरीदने के लिए लगेगी बोली, यहां देख सकते हैं LIVE…

 कोहली का फ्लाप शो जारी

बता दें कि किंग कोहली के करियर की यह सबसे खराब सीरीज रही है. इस सीरीज की तीन पारियों में उन्होंने सिर्फ 8.67 की औसत से 26 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका सर्वाधिक स्कोर 18 रन रहा.