स्पोर्ट्स डेस्क. भारत वनडे सीरीज खेलने के लिए दक्षिण अफ्रीका दौरे पर है. जहां तीनों मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है. दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला बुधवार को पार्ल में खेला जाएगा. भारतीय टीम की कप्तानी से इस्तीफा दे चुके विराट कोहली इस मैच में बतौर बल्लेबाज खेलते नजर आएंगे. इस मैच में सबकी नजर विराट पर रहेगी. पहले मैच में खेलते हुए विराट के पास खास रिकार्ड बनाने का मौका है.
बता दें कि पहले मैच में अगर विराट 9 रन बना देते हैं तो इंटरनेशनल वनडे क्रिकेट में भारत की ओर से विदेश में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे. फिलहाल यह खास रिकार्ड क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के नाम है.
वहीं विराट कोहली इस सूची में रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर काबिज हैं. विराट ने 107 मुकाबलों में 58.12 की औसत से 5057 रन बनाए हैं, जिसमें 20 शतक और 23 अर्धशतक भी शामिल है.
विदेशी धरती पर वनडे में भारत के लिए इन खिलाड़यों ने बनाए इतने रन
147 मैच, 5065 रन – सचिन तेंदुलकर
107 मैच, 5057 रन – विराट कोहली
145 मैच, 4520 रन – एमएस धोनी
117 मैच, 3998 रन – राहुल द्रविड़
100 मैच, 3468 रन – सौरव गांगुली
हालांंकि विराट कोहली के साउथ अफ्रीका में रिकार्ड की बात की जाए तो उनके रिकार्ड शानदार हैं. कोहली ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 17 मुकाबलों में 87.70 की औसत से 877 रन बनाए हैं. जिसमें 3 शतक और 3 अर्धशतक भी शामिल है. विराट को शतक जड़े 2 साल से ज्यादा का समय बीत गया है. विराट के शानदार आकड़ों की माने तो शायद विराट शतक जड़कर शतक के सूखे को खत्म कर देंगे.
इसे भी पढ़ें- 3 विकेट लेते ही चहल के नाम होगा खास रिकार्ड, कई दिग्गज खिलाड़ियों को छोड़ देंगे पीछे
- छत्तीसगढ़ कीखबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरेंEnglish में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक