अगर आपको पूरा रूम गर्म करना है तो अमेजन पर वॉल माउंटेड हीटर के ऑप्शन जरूर चेक करें. हालांकि वॉल माउंटेड हीटर की बहुत ज्यादा वैराइटी नहीं मिलेगी, लेकिन कई कंपनी ऐसे हीटर भी बनाती है, जो बिल्कुल AC की तरह वॉल पर लग जाते हैं. इसमें टेम्परेचर देखने के लिए LED डिस्प्ले लगा है, जिसमें आप 8-12 घंटे तक टेम्परेचर सेट कर सकते हैं. सेफ्टी के लिए इनमें टिप ओवर और ओवर हीट प्रोटेक्शन दिया है. Read More – Fire-Boltt ने लाया जबरदस्त स्मार्टवॉच, 25 दिनों की बैटरी के साथ मिलेंगे ये फीचर्स, जानिए कीमत

क्या खास मिलेगा?

इसमें क्लियर और ब्राइट LED डिस्प्ले दिया गया है, जिस पर आपको टेम्परेचर और सेटिंग से जुड़े दूसरे ऑप्शन मिलते हैं. इसमें 8 घंटे तक का टाइमर सेट करने का फीचर भी मिलता है. इस फीचर की मदद से हीटर रूम को गर्म करना शुरू करेगा और एक निश्चित टेम्परेचर पर पहुंचने के बाद खुद-ब-खुद बंद हो जाएगा. इसका डिजाइन भी काफी आकर्षक है, जिसकी वजह से ये कमरे की दीवार पर अच्छा लगेगा. इसमें एडजस्टेबल स्पीड कंट्रोल, स्विंग, लाइट वेट और ऑटोमेटिक शट-ऑफ जैसे फीचर्स मिलते हैं. बेहतर सेफ्टी के लिए ये डिवाइस ओवर हीट सेफ्टी के साथ आता है.

इसके लिए हीटर के अंदर ही एक सेफ्टी डिवाइस लगा होता है, जो हीटर के ज्यादा गर्म होने पर उसे ऑफ कर देता है. इसमें 1000W से 2000W के बीच टेम्परेचर सेट करने का ऑप्शन मिलता है. ये डिवाइस वन टच स्टार्ट, नो-ऑक्सीजन बर्निंग, रिमोट कंट्रोल और दूसरे दमदार फीचर्स के साथ आता है. हालांकि, इस तरह के डिवाइस को खरीदने से पहले आपको इनके रिव्यूज जरूर चेक करने चाहिए.

Grofly Heater

इसकी MRP 15,000 रुपये है. इसे 7,480 रुपये कै फ्लैट डिस्काउंट के साथ 7,520 रुपये में खरीदा जा सकेगा. इसे न्यूनतम 354 रुपये की EMI पर भी खरीदा जा सकेगा. साथ ही SBI क्रेडिट कार्ड के जरिए पेमेंट करने पर 3,000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट भी दिया जाएगा. यह एडजस्टेबल है और 1000W और 2000W के साथ आता है. यह वॉल माउंटेड डेस्कटॉप एयर हीटर है. मतलब इसे दीवार पर टांगा जा सकता है. इसमें रिमोट कंट्रोल भी दिया गया है.

Phoenix+ with ERP Standard

Weltherm ब्रांड में ये दूसरा ऑप्शन है] जिसकी कीमत 8,990 रुपये है और डील में 33% के डिस्काउंट के बाद 5,970 रुपये में मिल रहा है. इसे भी वॉल पर लगाया जा सकता है. ये रिमोट कंट्रोल वाला हीटर है, जिसमें 8 घंटे तक का टाइमर लगा सकते हैं. साथ ही ओवर हीट प्रोटेक्शन है और एक्स्ट्रा प्रोटेक्शन के लिए थर्मल फ्यूज़ भी लगे हैं. इसमें दो पावर मोड लगे हैं, इसमें फैन, लो हीट, हाई हीट का ऑप्शन है. हीटिंग के लिये PTC Ceramic लगी है.

Glaceon Portable Electric Heater

इसकी MRP 2,999 रुपये है. इसे 1,500 रुपये के डिस्काउंट के साथ 1,499 रुपये में खरीदा जा सकेगा. यह मिनी फैन हीटर है जो 500W पावर के साथ आता है. इसमें रिमोट कंट्रोल के साथ आता है. इसे दीवार पर टांगा जा सकता है. यह कम बिजली की खपत करता है.

Sunday Living Outdoor Heater

Sunday Living Outdoor Heater की लॉन्चिंग प्राइज वैसे तो 29,999 रुपये है, लेकिन अमेजन से 24,324 रुपये में खरीदा जा सकता है. हीटर नो कॉस्ट ईएमआई पर भी उपलब्ध है. अगर आप Amazon Pay ICICI के क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आपको 6 महीने तक 4,054 रुपये देने होंगे.