दिल्ली. सैमसंग ने बाजार में अपना प्रीमियम Galaxy Fold फोन लांच कर दिया. लांच होने के पहले ही इस फोन की पूरी दुनिया में चर्चा थी. अब इस फोन की दीवानगी का आलम ये है कि ये सिर्फ आधे घंटे में ही बिक जाता है.
कंपनी ने इस फोल्डेबल फोन की प्री-बुकिंग को बंद कर दिया है, क्योंकि ये फोन महज आधे घंटे में ही सोल्ड आउट हो गया. कंपनी ने दूसरी बार जब इस फोन की प्री-बुकिंग शुरू की तो महज 30 मिनट में फोन आउट-ऑफ-स्टॉक हो गया.
इस 1,65,000 रुपये की कीमत वाले स्मार्टफोन की पहली प्री-बुकिंग 4 अक्टूबर को शुरु हुई थी. उस समय प्री-बुकिंग खुलने के महज 30 मिनट के दौरान ही सभी 1,600 लक्जरी फोन बिक गए थे.
इस फोन में 7.3-इंच का प्राइमरी फ्लैक्सिबल AMOLED डिस्प्ले है. फोन में 2.7GHz Exynos 9825 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ आता है. फोन में 12 जीबी तक रैम के साथ 512 जीबी तक का स्टोरेज ऑप्शन है.