दिल्ली. मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार अपनी एक नई योजना के चलते राज्य में विपक्षियों और लोगों के निशाने पर आ गई है. योजना का जमकर विरोध भी शुरु हो गया है.

दरअसल सरकार के पशुधन एवं कुक्कुट विकास निगम ने मशहूर कड़कनाथ चिकन और गाय के दूध को एक ही दुकान पर बेचने का फैसला किया है. कुक्कुट विकास निगम ने भोपाल में गाय के शुद्ध दूध और कड़कनाथ चिकन का पार्लर एकसाथ खोलकर दूध औऱ चिकन बेचना शुरू किया है.

बस, मध्य प्रदेश सरकार द्वारा कड़कनाथ चिकन और गाय के दूध की एक साथ बिक्री करने का भाजपा ने जमकर विरोध शुरु कर दिया है. भाजपा नेताओं का कहना है कि सरकार को कम से कम लोगों की धार्मिक भावनाओं का तो ख्याल कर ही लेना चाहिए था. सरकार के इस कदम का काफी लोग भी विरोध कर रहे हैं.