रायपुर. बिजली के बढ़ते बिल को कम करने के लिए सरकार द्वारा योजना चलाई जा रही है, जिससे आप घर की बिजली को मुफ्त में चला सकते हैं.सरकार ने रूफ टॉप योजना शुरू की है, जिसके तहत साल 2026 के 31 मार्च तक आम जनता अपने घर की छतों पर कम लागत में सोलर पैनल लगवा सकेगी. नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय (एमएनआरई) की और से सभी घरों में सोलर पैनल लगाए जाने के लिए प्रति किलोवाट 14,588 रुपए की सब्सिडी दी जा रही है. यह सब्सिडी तीन किलोवाट तक की पैनल लगाने के लिए ली जा सकती है।

भारत में सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने हेतु सरकार द्वारा लगातार विभिन्न प्रयास किए जाते हैं। इसी प्रकार केंद्र सरकार द्वारा अक्षय ऊर्जा के उपयोग को प्रोत्साहित करने उपभोक्ताओं को सोलर रूफटॉप इंस्टॉलेशन पर सब्सिडी प्रदान करने हेतु सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना चल रही है। इससे जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी जैसे लाभ, विशेषताएं, पात्रता, उद्देश्य, आवेदन की प्रक्रिया, महत्वपूर्ण दस्तावेज आदि स्पष्ट करने जा रहे हैं।

सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना के मुख्य तथ्य

योजना का नाम सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना
किसके द्वारा शुरू की गई केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई
योजना का उद्देश्य इस योजना से नागरिकों को सोलर रूफटॉप के जरिए से बिजली मुहैया कराई जाएगी
योजना का लाभ नागरिकों को बिजली बिल में राहत मिलेगी
योजना के लाभार्थी देश के नागरिक
सोलर रूफटॉप का भुगतान 5 से 6 साल
आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन या ऑफलाइन
हेल्पलाइन नंबर 1800 180 3333
अधिकारिक वेबसाइट solarrooftop.gov.in इस योजना में आवेदन करने के लिए आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना 20 साल तक प्राप्त होगी मुफ्त बिजली

जैसे के हम सभी जानते हैं कि बढ़ती महंगाई की वजह से लोगों को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है और ऐसे में देश में सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने भारत सरकार द्वारा सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना का शुभारंभ किया गया है। इस योजना के तहत यदि कोई अपनी छत पर सोलर पैनल लगाता है तो उसकी बिजली की लागत को 30% से 50% तक कम हो सकती है। सोलर रूफटॉप के माध्यम से लोगों को 25 साल तक बिजली प्राप्त होगी जिसमें 5 से 6 साल में खर्च का भुगतान किया जाएगा। और इसके पश्चात लोगों को 19 से 20 साल तक मुफ्त बिजली प्राप्त हो सकेगी। यदि आप भी अपनी छतों पर सोलर रूफटॉप लगवाना चाहते हैं तो आप अपने नजदीकी बिजली वितरण कंपनी से संपर्क कर सकते हैं।

सोलर पैनल लगाने में कितना खर्च आता है?

इस योजना के माध्यम से सोलर पैनल लगाकर बिजली बना सकते हैं और सरकारी ग्रिड में भी सप्लाई कर सकते हैं। सोलर रूफटॉप लगाना चाहें तो केंद्र सरकार के न्‍यू एंड रिन्यूएबल एनर्जी मंत्रालय से रूफटॉप सोलर प्‍लांट पर 30 फीसदी सब्सिडी का फायदा उठा सकते हैं। रूफटॉप सब्सिडी योजना में अपने खर्च से लगवाएंगे तो करीब 1 लाख रुपये का खर्च आएगा। अगर आप भी इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो इसमें जल्दी से आवेदन करें।

सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना के तहत पात्रता

वह सभी व्यक्ति को इस योजना के तहत आवेदन करना चाहते हैं तो उन्हें नीचे दिए गए पात्रता मानदंड को पूरा करना होगा. इच्छुक लाभार्थी को भारत का स्थाई निवासी होना अनिवार्य है। सोलर इंस्टालेशन का परिसर डिस्कॉम के उपभोक्ता के स्वामित्व का है या उपभोक्ता के कानूनी कब्जे में है। Solar Rooftop System में लगाए गए सोलर सेल और सोलर मॉड्यूल भारत में बनाए जाएंगे।