रोहित कश्यप, मुंगेली- एक ओर जहां लोग नववर्ष की उत्सव मना रहे हैं तो वहीं मुंगेली जिले के एक सरकारी स्कूल में दान उत्सव कार्यक्रम आयोजित की गई. इस कार्यक्रम में शिक्षकों ने खुद के पैसे से गर्म कपड़े खरीदकर स्कूली बच्चों को बांटे गए.

दरअसल मुंगेली जिले के दशरंगपुर संकुल के शासकीय प्राथमिक शाला भुसंडी में गुरुवार को दान उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर शाला में कार्यरत शिक्षिका अंकिता कश्यप सहायक शिक्षक (पं.) एवं आरती श्रीवास सहायक शिक्षक (एलबी) द्वारा शाला में अध्ययनरत 81 बच्चों को स्वयं के राशि से स्वेटर खरीदकर वितरित किया गया. सर्दी के मौसम में गर्म कपड़े मिलने से बच्चे प्रसन्न हुए. वहीं कार्यक्रम में उपस्थित बच्चों के पालक एवं ग्रामीणों ने शिक्षिकाओं की इस अनोखी दान करने की प्रशंसा की.

कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों को भी साल एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में मदनलाल मेहर संकुल प्रभारी, उमेश कश्यप संकुल शैक्षिक समन्वयक, जवाहरलाल डड़सेना प्रधान पाठक डोमनपुर, मनोज कश्यप, खिरेंद्र साहू, महेंद्र सिंह गेंदले, मनोज जायसवाल, खुमेश्वर सोनवानी, संतोष यादव, रूपेश बंजारा, भीखम कश्यप, अनीता कंवर, चन्दूलाल साहू ( भू.पू.शिक्षक), रामनाथ साहू, लक्ष्मीदियाल साहू सहित ग्राम के अनेक नागरिक एवं पालक उपस्थित थे,