दिल्ली.   किंग्स इलेवन पंजाब की सह-मालकिन प्रीति जिंटा आईपीएल के दौरान खूब चर्चा में रहती हैं. प्रीती पंजाब के लगभग हर मैच में टीम को चीयर करने पहुंचती हैं. लेकिन इस सीजन में प्रीति के गुस्से की खूब चर्चा है. दरअसल प्रीति ने इस बार अपना गुस्सा किसी आम आदमी या खिलाड़ियों पर नहीं , बल्कि मंत्री जी पर उतारा है. बता दें कि इससे पहले भी प्रीति की टीम के मेंटर वीरेंद्र सहवाग के साथ भी बहस हो गई थी तब भी वो चर्चा में आ गई थी.

दरअसल पंजाब की टीम का होम ग्राउंड अब मोहाली से इंदौर शिफ्ट हो गया है. और इस मैदान पर बुधवार रात को मुंबई इंडियंस और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच मैच खेला गया था. इस रोमांचक मैच में प्रीति की टीम को 3 रन से हार का सामना करना पड़ा, लेकिन उन्हें तो इस हार से पहले ही गुस्सा आ गया था.

फ्रेंचाइजी की इस हरकत से भड़के मंत्री 

चूंकि मैच मध्यप्रदेश में हो रहा था इसलिए मध्यप्रदेश सरकार के शिक्षा मंत्री कुंवर विजय शाह परिवार सहित भोपाल से इंदौर आए. लेकिन फ्रेंचाइजी ने वीवीआइपी पास देने की बजाय उन्हें गैलरी में बैठने के पास दिए जिस पर वह भड़क गए. जिसके बाद उन्होंने स्टेडियम से सटे हुए तीन गेटों पर ताले लगवा दिए. ये तीनों रास्तें उसी स्कूली शिक्षा  के मैदान से होकर गुजरते हैं, जिनके मंत्री कुंवर विजय शाह हैं.  साथ ही मंत्री ने स्कूल के मैदान में पार्किंग न करने देने का भी आदेश दे दिया.

फिर क्या था मैच से पहले ही प्रीति जिंटा इस बात को लेकर काफी भड़क गईं और उन्होंने मीडिया के सामने ही प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपना गुस्सा निकाला.  उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में मध्य प्रदेश सरकार के अफसरों और अधिकारियों के काम करने के तरीके पर सवाल उठाए. वहीं किंग्स इलेवन पंजाब के सीईओ सतीश मेनन ने बताया कि हर मैच में अधिकारी 60 से 70 लाख रुपये तक के टिकट की मांग करते हैं.

फैंस,पुलिस,अधिकारी,फ्रैंचाइजी सब नाराज

इस मैच को लेकर सभी एक-दूसरे से नाराज हैं, फैंस, प्रशासन, फ्रेंचाइजी और नेता जी. फैंस इसलिए नाराज हैं क्योंकि मोहाली में सबसे कम का टिकट 500 रुपये का था, जबकि इंदौर में सबसे कम टिकट की कीमत 900 रुपये का. प्रशासन इसलिए नाराज है क्योंकि प्रीति जिंटा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन पर सवाल उठाए. पुलिस इसलिए नाराज है क्योंकि फ्रेंचाइजी टीम ने उन्हें मांग के आधार पर टिकट नहीं दिए और मंत्री जी इसलिए नाराज हैं क्योंकि उनको वीआईपी गैलरी का टिकट नहीं मिला. वहीं इन सारे बवालों को लेकर फ्रेंचाइजी टीम नाराज है.