Bihar News: दिल्ली की बुराड़ी विधानसभा सीट सबसे चर्चित और महत्वपूर्ण सीटों में से एक है. यह सीट पिछले कई सालों से राजनीतिक सरगर्मियों का केंद्र रही है. वर्तमान में बुराड़ी विधानसभा सीट पर आम आदमी पार्टी का कब्जा है. इस समय इस सीट पर संजीव झा विधायक हैं, जो बिहार से आते हैं. संजीव झा ने 2013, 2015 और 2020 के चुनावों में बुराड़ी विधानसभा सीट पर आम आदमी पार्टी के टिकट पर जीत दर्ज की थी. उनके नेतृत्व में इस सीट पर आम आदमी पार्टी ने लगातार 3 चुनावों में सफलता हासिल की है. 

बिहारियों का दबदबा

बुराड़ी विधानसभा सीट की खास बात यह है कि यहां की जनसंख्या में पूर्वांचल वोटर्स की संख्या करीब 30 फीसद है, जिनमें अधिकतर लोग बिहार के रहने वाले हैं. इससे यह साफ है कि बुराड़ी में बिहारियों की संख्या काफी अधिक है और इन वोटर्स का यहां के चुनावों में महत्वपूर्ण योगदान रहता है. ये वोटर्स चुनाव परिणामों को प्रभावित करने में अहम भूमिका निभाते हैं. दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 में बुराड़ी सीट पर एनडीए के तहत जेडीयू ने उम्मीदवार उतारा था, लेकिन पार्टी को करारी हार का सामना करना पड़ा था. 

आप पर न पड़ जाए भारी

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पिछले दिनों बिहारियों को फर्जी वोटर कह दिया. जिसके बाद से ही उनके बयान को लेकर बवाल मचा हुआ है. ऐसे में दिल्ली की कुछ ऐसी विधानसभा सीट है. जिस पर बिहारी मतदाता यह तय करते हैं कि यहां का विधायक कौन होगा? ऐसे में अरविंद केजरीवाल का बयान कहीं आम आदमी पार्टी पर भारी न पड़ जाए.

ये भी पढ़ें- Bihar News: बिहार में होनहार खिलाड़ियों की चल रही तलाश, सरकारी खर्च पर ट्रेनिंग लेकर बड़े खेलों में ले सकेंगे भाग