अखिलेश जायसवाल, रायपुर. एक तरफ जहां राजनांदगांव से सीएम रमन सिंह समेत 6 प्रत्याशी आज नामांकन दाखिल करेंगे. जिसमें योगी आदित्यनाथ भी शामिल होंगे. रैली का रुप देकर राजनांदगांव से निर्वाचन कार्यालय तक रैली निकाली जाएगी. वहीं दूसरी ओर राजनांदगांव विधानसभा क्षेत्र से सीएम रमन सिंह के खिलाफ कांग्रेस ने कभी बीजेपी छत्तीसगढ़ का एक बड़ा चेहरा रहीं करुणा शुक्ला को चुनावी मैदान में उतार दिया है. आज करुणा शुक्ला समेत राजनांदगांव जिले की सभी 6 विधानसभा प्रत्याशी सुबह 11 बजे नामांकन दाखिल करेंगे.

ये रहेंगे आमने सामने

राजनांदगांव : करुणा शुक्ला (नई प्रत्याशी)  –  डॉ. रमन सिंह (रिपीट)

खुज्जी :  साहू (नई प्रत्याशी)   –  हिरेंद्र साहू (नए प्रत्याशी)

डोंगरगढ़ :    भूवनेश्वर बघेल (नए प्रत्याशी)   –  सरोजनी बंजारे (रिपीट)

डोंगरगांव :    दलेश्वर साहू (रिपीट)  – मधुसूदन यादव (नए प्रत्याशी)

मोहला-मानपुर : इंद्र सिंह मंडावी (नए प्रत्याशी)  – कंचनमाला भूआर्य (नई प्रत्याशी)

खैरागढ़  :    गिरवर जंघेल (रिपीट)  – कोमल जंघेल (पिछला चुनाव हारे हैं)

गौरतलब है कि करुणा शुक्ला बीजेपी टिकट पर कोरबा से सांसद रह चुकी हैं, वहीं बालौदाबाजार से विधायक रही हैं. बीजेपी में अपनी अनदेखी से दुखी होकर उन्होंने 2014 के आम चुनावों से पहले कांग्रेस का हाथ थाम लिया था. कांग्रेस ने करुणा को बिलासपुर से टिकट दिया लेकिन वह हार गईं. अब कांग्रेस राजनांदगांव से उन्हें सीएम के खिलाफ उतारने जा रही है. वहीं मुख्यमंत्री रमन सिंह पिछले 15 सालों से बतौर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के पद पर काबिज है. माना ऐसा जा रहा है कि इस बार राजनांदगांव में कांटे की टक्कर हो सकती है.