कपिल मिश्रा, शिवपुरी। बदरवास के ग्राम बण्डखेड़ा निवासी एक महिला की उपचार के दौरान स्वास्थ्य केंद्र में मौत हो गई। महिला का पति जब उसकी लाश को लेकर वापस गांव लौट रहा था, तभी अंडर ब्रिज में ट्रैक्टर-ट्राली पानी में फंस गई। अंडर ब्रिज में पानी अचानक बढ़ गया, तब पति किसी तरह बाहर निकल आया, लेकिन उसकी पत्नी की लाश ट्राली में ही फंसी रही। करीब पांच घंटे बाद जब पानी कम हुआ तो ग्रामीणों की मदद से उसकी लाश को बाहर निकाला गया।

जानकारी के अनुसार ग्राम बण्डखेड़ा निवासी रामचरण आदिवासी की पत्नी सुमित्रा की अचानक तबीयत खराब हो गई। उल्टी-दस्त की शिकायत के चलते उसे बदरवास स्वास्थ्य केंद्र ले गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। रामचरण आदिवासी जब सुमित्रा की लाश को ट्रेक्टर-ट्राली में रखकर वापस अपने गांव लौट रहा था, तभी वार्ड क्रमांक-7 स्थित अंडर ब्रिज पर ट्रैक्टर-ट्राली पानी में फंस गई।

कुछ देर बाद ब्रिज में पानी बढ़ गया तो रामचरण किसी तरह बाहर निकल आया, लेकिन पांच घंटे तक सुमित्रा की लाश पानी में ही फंसी रही। पानी कम होने के बाद उसे किसी तरह बाहर निकाल कर अतंमि संस्कार के लिए ले जाया गया।

बिलाबॉन्ग स्कूल रेप कांडः SIT टीम पहुंची स्कूल, पुलिसकर्मी बसों की भी कर रहे जांच, इधर सरकार ने स्कूल मालिक को किया तलब

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus