ऑरमैक्स मीडिया (Ormax Media) ने हाल ही में भारत की 10 सबसे पॉपुलर फीमेल स्टार्स की मार्च महीने की लिस्ट जारी कर दिया है. इस लिस्ट में बड़ी-बड़ी एक्ट्रेस को पीछे छोड़कर साउथ की एक्ट्रेस समांथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) ने टॉप पर जगह बनाई है. सामंथा ने कई बॉलीवुड अदाकाराओं का मात दे दी है.

बता दें कि भारत की 10 सबसे पॉपुलर फीमेल स्टार्स की लेटेस्ट लिस्ट में पहले नंबर पर समांथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu), वहीं दूसरे नंबर पर आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और तीसरे नंबर पर दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) अपनी जगब बनाने में कामयाब रही हैं. इस 10 नामों की लिस्ट में बॉलीवुड की सिर्फ तीन एक्ट्रेसेस हैं. आलिया और दीपिका के अलावा इस लिस्ट में तीसरा नाम कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) का है जो 10वें नंबर पर हैं.

Read More – Jheel Mehta और Aditya Dube ने रजिस्टर्ड कराई अपनी शादी, दूसरी बार शादी कर खुशी से झूम उठे दोनों …

साउथ की ये हसीनाएं हैं लिस्ट का हिस्सा

इस लिस्ट में काजल अग्रवाल (Kajal Aggarwal) ने चौथे नंबर पर हैं, तो वहीं पांचवें नंबर पर रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) का नाम है. साई पल्लवी (Sai Pallavi) ने छठा नंबर और तृषा कृष्णन ने सातवां स्थान हासिल किया है. इसके अलावा नयनतारा आठवें और अनुष्का शेट्टी नवें नंबर पर हैं.

Read More – दिग्गज एक्टर Manoj Kumar का निधन, 87 साल की उम्र में ली अंतिम सांस …

मेल स्टार्स की लिस्ट भी जारी

ऑरमैक्स मीडिया (Ormax Media) ने 10 सबसे पॉपुलर फीमेल स्टार्स के साथ-साथ भारत के टॉप 10 मेल स्टार्स की लिस्ट भी जारी कर दिया है. मेल स्टार्स की लिस्ट में भी साउथ का बोलबाला दिख रहा है. इस लिस्ट में साउथ एक्टर प्रभास का नाम पहले नंबर पर है.