दिल्ली. क्रिकेट की दुनिया किसी पहचान की मौहताज नहीं है. इस दुनिया के खिलाड़ी भी किसी से कम नहीं हैं, तो फिर किसी मैच के एंकर पिछे रहें. लेकिन इस चकाचौंध से भरे क्रिकेट जगत पर एक महिला स्पोर्ट्स एंकर ने गंभीर आरोप लगाए हैं. ऐसे आरोप जो कहीं ना कहीं क्रिकेट जगत को सवालों के घेरे में खड़ा कर रहा है.

ये हम नहीं कह रहे ये एक महिला स्पोर्ट्स एंकर बयान से लग रहा है. दरअसल, बॉलीवुड एक्ट्रेस और स्पोर्ट्स एंकरिंग के लिए मशहूर मंदिरा बेदी ने 19 साल बाद एक बड़ा खुलासा किया हैं और मंदिरा बेदी ने क्रिकेटर्स पर खराब बर्ताव करने का इल्जाम तक लगाए हैं. साल 2003 के क्रिकेट वर्ल्ड कप के बाद से मंदिरा बेदी का नाम चर्चा में आया था. साल 2003 वर्ल्ड कप में मंदिरा बेदी ने एंकरिंग किया था और मंदिरा ने तब खेल में ग्लैमर का तड़का लगाया था. जिसे खूब पसंद किया जाता था.

इसे भी पढ़ें – अश्विन ने इस दिग्गज खिलाड़ी का तोड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड, ये कारनामा करने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी …

एंकर ने लगाए गंभीर आरोप

मंदिरा बेदी ने एक शो के दौरान कई बड़ी बाते बताई हैं. एक्ट्रेस ने बताया कि क्रिकेटर्स उन्हें नीचा दिखाते थे, जब वो सवाल करती थीं तो उन्हें घूरकर देखते थे कि वो कैसे उनसे सवाल कर सकती हैं. एक्ट्रेस ने ये भी बताया कि क्रिकेटर्स के इस व्यवहार की वजह से वो कई बार डरा हुआ भी महसूस करती थीं. लेकिन उस वक्त जिस चैनल के लिए वो काम कर रही थीं उसने एक्ट्रेस का बहुत सपोर्ट किया. मंदिरा ने 2003 और 2007 में ICC क्रिकेट विश्व कप, 2004 और 2006 में चैंपियंस ट्रॉफी और इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 2 के लिए एंकरिंग की है.

मंदिरा बेदी ने किया बड़ा खुलाया

स्पोर्ट्स एंकरिंग के लिए मशहूर मंदिरा बेदी ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि ‘मुझे बहुत से क्रिकेटर्स घूरा करते थे. सोचते मानो, वह क्या पूछ रही है. खिलाड़ी जो भी जवाब देते वह मेरे सवाल से जुड़ा हुआ ही नहीं होता था. यह अनुभव मेरे लिए काफी डरावना था. मेरा आत्मविश्वास डगमगा चुका था, लेकिन ब्रॉडकास्टर्स ने मेरी हिम्मत बढ़ाई और कहा कि आपको 150-200 महिलाओं में से चुना गया है. आप बेस्ट हैं. खुद पर भरोसा रखिए.’ मंदिरा की माने तो खिलाड़ी और साथी पैनलिस्ट शायद एक महिला को बतौर स्पोर्ट्स एंकर स्वीकार नहीं कर पा रहे थे.

इसे भी पढ़ें – माफ करें … होली से पहले रद्द हुई 34 ट्रेन, आपकी प्लानिंग पर तो नहीं हो रहा असर … 

यादगार रहा है टीवी का सफर

मंदिरा ने शांति (1994) से टेलीविजन धारावाहिक में कदम रखा था. इसके बाद उन्होंने औरत, हैलो फ्रेंड्स, दुश्मन, जस्सी जैसी कोई नहीं, ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी और महाभारत जैसे कई हिंदी टेलीविजन धारावाहिक में काम किया. इसके अलावा फेम गुरुकुल, डील या नो डील, फियर फैक्टर इंडिया, जो जीता वही सुपर स्टार, फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी और आई कैन डू दैट सहित कई रियलिटी शो में भी हिस्सा लिया.

मंदिरा बेदी के पति राज कौशल की पिछले साल हार्ट अटैक से मौत हो गई थी. वह 49 साल के थे. राज से 1999 में उनकी शादी हुई थी. 2011 में बेटे वीर को जन्म दिया और साल 2020 में चार साल की बेटी तारा को गोद लिया है.

ImageImageImageImageImageImageImageImageImageImageImageImage