दिल्ली। कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए तेलंगाना के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव ने बड़ा कदम उठाते हुए महत्वपूर्ण ऐलान किया है। सीएम ने राज्य में लॉकडाउन को बढ़ाने की घोषणा कर दी है।
दरअसल, अभी केंद्र सरकार के आदेश के बाद देश भर में 17 मई तक लॉकडाउन लागू है लेकिन तेलंगाना सरकार ने 29 मई तक लॉकडाउन बढ़ा दिया। ऐसा करने वाला तेलंगाना देश का पहला राज्य बन गया है। जिस तरह के हालात देश में हैं। उससे साफ जाहिर है कि लॉकडाउन को अभी और बढ़ाया जाएगा। उधर दिल्ली से सटे गाजियाबाद के जिला प्रशासन ने 31 मई तक पूरे जिले में लॉकडाउन बढ़ाने के साथ धारा 144 भी लगा दी है। इसका सख्ती से पालन कराने के लिए जिला प्रशासन ने कमर कस ली है।
उधर, तेलंगाना में मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव ने तेलंगाना में 29 मई तक लॉकडाउन बढ़ाने का एलान किया है। इसके साथ ही कई नए दिशा निर्देश भी जारी किए हैं। अब तेलंगना सरकार लॉकडाउन के इस फेज को पूरी सख्ती के साथ लागू करवाने जा रही है। जिससे कोरोना के संक्रमण पर राज्य में काबू पाया जा सके। वैसा देश में कोरोना के हालात देखकर साफ है कि लॉकडाउन को तीसरे चरण के बाद भी बढ़ाया जाएगा। इसलिए आप भी अगले चरण के लॉकडाउन के लिए तैयार हो जाइए।