दिल्ली। कोरोना वायरस के बढ़ते मामले को देखते हुए सरकार ने तीन मई तक लॉकडाउन का ऐलान किया है लेकिन अब राज्य ऐहतियातन अपने अपने राज्यों के लिए अलग अलग रणनीति बना रहे हैं।

कोरोना की भयावहता को देखते हुए तेलंगाना सरकार ने लॉकडाउन की तारीख को अपने राज्य में 3 मई से आगे बढ़ाकर 7 मई तक करने का फैसला किया है। तेलंगाना मंत्रिमंडल ने भी 7 मई तक राज्य में का विस्तार करने पर अपनी सहमति दे दी है। कैबिनेट 5 मई को राज्य में कोरोना की  स्थिति का जायजा लेगी। उसके बाद इसे आगे बढ़ाने या खत्म करने का फैसला लेगी।

राज्य सरकार ने जानकारी देते हुए बताया कि तेलंगाना में विदेश से लौटे सिर्फ 64 लोग ही कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। राज्य में अब तक कुल 858 कोरोना पॉजिटिव मामले दर्ज हुए हैं। वहीं 21 लोगों की मौत हो गई। अब तक 186 लोग ठीक हो चुके हैं। फिलहाल 651 लोग एक्टिव कोरोना मरीज है। तेलंगाना में 4 जिले ऐसे हैं जिनमें कोरोना वायरस का एक भी मामला नहीं है।