दिल्ली. रेलवे स्टेशन को लेकर लोगों के दिमाग में अच्छी छवि नहीं है. जमकर गंदगी और बेतरतीब व्यवस्था ही रेलवे स्टेशनों की निसानी है लेकिन राजस्थान के रेलवे स्टेशनों का हाल सबसे अलग है.
रेलवे ने अपना स्वच्छता सर्वे जारी किया है. जिसमें राजस्थान के छह स्टेशन देश के टॉप-टेन साफ सुथरे रेलवे स्टेशनों में शामिल हैं. राज्य का जयपुर रेलवे स्टेशन देश के सबसे साफ सुथरे रेलवे स्टेशनों में नंबर वन रहा.
इसके अलवा दुर्गापुरा, गांधीनगर, जोधपुर, उदयपुर और अजमेर भी स्वच्छता रैंकिंग में टाप पर हैं. रेलमंत्री पीयूष गोयल ने महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के मौके पर देश के सबसे साफ सुथरे रेलवे स्टेशनों की रैंकिंग की घोषणा की. दरअसल रेलवे एक स्वतंत्र संस्था से वर्ष 2016 से देश के सभी प्रमुख रेलवे स्टेशनों की स्वच्छता के पैमाने पर रैंकिंग करा रहा है.