दुबई. लोगों से एक बीबी संभलती नहीं है लेकिन एक देश ऐसा भी है जिसकी सरकार लोगों से कह रही है कि आप दो बीबियां रखिए हम आपको विशेष भत्ता देंगे. सरकार की इस स्कीम के बाद इस देश के मर्दों की तो निकल पड़ी है.

दरअसल, यूएई यानि संयुक्त अरब अमीरात की सरकार बेहद परेशान है. उसकी परेशानी का सबब है अविवाहित लड़कियों की बढ़ती संख्या. यूएई में लड़कियों की दिलचस्पी शादी में कम होती जा रही है औऱ वे ज्यादा उम्र की होने के बाद भी शादी में दिलचस्पी नहीं ले रही हैं. जिसका तोड़ अब सरकार ने निकाला है. सरकार शादी-शुदा मर्दों को प्रोत्साहित करने के लिए एक स्कीम लाई है. इस स्कीम के मुताबिक अगर कोई मर्द जो कि पहले से ही शादीशुदा है दूसरी शादी करता है तो उसको इस स्कीम के तहत मकान भत्ता दिया जाएगा.

इस बारे में यूएई के मंत्रिमंडल ने बकायदा घोषणा की कि दो बीबियां अगर इंसान रखता है तो उसे ये भत्ता सरकार देगी. ये भत्ता दरअसल सरकार दूसरी पत्नी के लिए देगी. जिसके चलते देश में लोग दूसरी शादी करने के लिए प्रोत्साहित होंगे. इसके साथ ही देश में अविवाहित महिलाओं की संख्या में भी कमी आएगी.

यूएई सरकार के इस फैसले से जहां लोग हैरान हैं वहीं देश के उन मर्दों की बल्ले-बल्ले हो गई है जो दूसरी शादी का ख्याल अरसे से दिल में दबाए बैठे थे.