दिल्ली. अपराधों का लेखा-जोखा रखने वाली एजेंसी राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो ने 2017 के आंकड़े जारी कर दिए. इसकी रिपोर्ट में हर तरह के अपराधों के आंकड़े दिए गए हैं.
रिपोर्ट में फर्जी खबरों या अफवाहों को भी अपराध की श्रेणी में रखा गया है. रिकॉर्ड के अनुसार इसके तहत 257 मामले दर्ज किए गए हैं. रिपोर्ट के मुताबिक मध्यप्रदेश फर्जी संदेश फैलाने के मामले में पहले नंबर पर है. यहां फर्जी खबरें या अफवाहें फैलाने के 138 मामले दर्ज किये गए.
अफवाहों के 32 मामलों के साथ यूपी दूसरे और 18 के साथ केरल तीसरे स्थान पर रहा. यह पहली बार हो रहा है जब सरकार ने भारतीय दंड संहिता की धारा 505 के तहत ऐसे अपराधों पर डाटा संकलित किया है. 11 राज्यों में झूठी खबरों/ अफवाहों की कोई घटना दर्ज नहीं हुई.